Home खबर नए साल के मौके पर सेनाप्रमुख ने LoC पर सैनिकों से की...

नए साल के मौके पर सेनाप्रमुख ने LoC पर सैनिकों से की मुलाकात, बढ़ाया उनका उत्साह

सीमा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं

mauryanews18.com

Loc, India ; देशभर में नए साल का जश्न जोरो-शोरो के साथ मनाया जा रहा है। इस जश्न में मुश्किल परिस्थितियों में सीमा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं और सुरक्षाकर्मियों के चेहरे की मुस्कान उस वक्त और भी ज्यादा बढ़ गई जब थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे जश्न में शामिल हुए। #Mauryanews18 #Indianarmy

सेनाने साझा की तस्वीरें

आपको बता दें कि थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे नए साल के मौके पर कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (LoC) के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तैनात सैनिकों से मुलाकात की। सेना के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने थल सेना प्रमुख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में किए गए दौरे की तस्वीरें साझा की।नए साल के मौके पर थल सेना प्रमुख ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सैनिकों से बातचीत की और सभी रैंकों के सैनिकों और उनके परिवारों को नए साल की/ शुभकामनाएं दीं। इस दौरान थल सेना प्रमुख ने सैनिकों से उनका हाल चाल जाना और उनका उत्साह भी बढ़ाया।

Loc_jaijawan_Happynewsyear2023

indiaarmy #mauryanews18 #Khagaria

Khagaria_Mauryanews18

Senakejawan

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version