Home खबर NEP 2020 में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक और रोजगार परक शिक्षा...

NEP 2020 में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक और रोजगार परक शिक्षा पर जोर : प्राचार्य

– एसएस मेमोरियल महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला का आयोजन

रांची : एसएस मेमोरियल महाविद्यालय (SS Memorial College Ranchi) परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन प्राचार्य डा. बीपी वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य ने एनईपी 2020 के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनईपी 2020 में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को व्यावहारिक और रोजगार परक शिक्षा पर भी जोर दिया गया है। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष ने एनईपी के अंतर्गत ज्ञान परंपरा के महत्व को बताया।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. कन्हैयालाल ने एनईपी 2020 के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते कहा रांची युनिवर्सिटी द्वारा संशोधित नई शिक्षा नीति 2020 के करिकुलम एंड क्रेडिट फ्रेमवर्क, 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में सत्र 2023-27 से लागू किया गया है। डा. कन्हैया लाल के द्वारा क्रेडिट प्वाइंट, मल्टीपल एंट्री एग्जिट सिस्टम, इंटरडिसीप्लिनरी अप्रोच, मल्टी डिसीप्लिनरी कोर्स और चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं जैसे इंटर्नशिप, वोकेशनल कोर्स आदि पर जानकारी दी गई। मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. राजेश कुजूर, डा. रंजीत कुमार, डा. जुरन सिंह मुंडा, डा. संजय कुमार सारंगी, डा. सुबास साहु, डा. त्रिभुवन कुमार शाही, डा. अभिषेक कुमार गुप्ता, डा. राजश्री इंदवार, डा. उषा कीड़ो, डा. जिज्ञासा ओझा सहित 200 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version