Home खबर Nepal : नहीं थम रहा बवाल, इंटरनेट मीडिया पर बैन हटने के...

Nepal : नहीं थम रहा बवाल, इंटरनेट मीडिया पर बैन हटने के बाद भी सड़क पर डटे हैं Gen-Z

  • अब PM ओली के इस्तीफे की मांग

काठमांडू : kathmandu में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। संसद भवन के बाहर मंगलवार सुबह से ही प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि राजधानी में सुबह से कर्फ्यू हटा लिया गया, लेकिन राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति निवास, प्रधानमंत्री आवास, सिंहदरबार और संसद भवन के आसपास प्रतिबंध जारी है। वहीं, मंत्री निवास और प्रमुख दलों के दफ्तरों के आसपास 9 सितंबर की सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। बीते दिनों ही आईटी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरंग ने कहा था कि नेपाल सरकार ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाया गया बैन हटा लिया है और इन्हें धीरे-धीरे बहाल किया जाएगा।

काठमांडू में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच नेपाल आर्मी के रिटायर्ड कर्नल मधव सुंदर खड़्गा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे बीते छह माह से भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान में सक्रिय थे। कर्नल खड़्गा ने बताया कि उनका बेटा 8 सितंबर उनके साथ था लेकिन बाद में संपर्क टूट गया। कई बार फोन करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला और शाम चार बजे के बाद मोबाइल बंद हो गया। उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया और राष्ट्रपति से मौजूदा सरकार को तुरंत भंग करने की मांग की। बता दें कि नेपाल में 8 सितंबर को इंटरनेट मीडिया साइट्स पर सरकारी बैन के खिलाफ युवाओं के हिंसक प्रदर्शन ने हालात बिगाड़ दिए। पुलिस की सख्ती में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गए। इस पूरे घटनाक्रम के बीच गृहमंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया।
Maurya News18 Kathmandu.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version