Home खबर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं...

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं भविष्य को बनाएं बेहतर…

  • बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का छात्र उठाएं लाभ

पूर्णिया : बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पूर्णिया के अधिकारियों द्वारा लगातार शिक्षण संस्थानों में जाकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा संचालित सात निश्चिय योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी जा रही है। 25 अगस्त को मदरसा मोहिउल इस्लाम बाजार डीह बायसी पूर्णिया में जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पूर्णिया द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के बारे में जानकारी दी गई। प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पूर्णिया द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजनाओं का लाभ योग्य छात्र एवं छात्राओं को लेने के लिए प्रेरित किया गया।

सभी छात्र एवं छात्राओं से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में आर्थिक हल युवाओं के बल अंतर्गत बिहार सरकार के द्वारा संचालित योजना का लाभ उठाएं ताकि इस योजना का लाभ लेकर छात्र अपने लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई कि बिहार सरकार द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ऋण सुलभ कराने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। जिला के वैसे विद्यार्थी जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, वे इस योजना के तहत ऋण प्राप्त कर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा अधिकतम चार लाख की राशि प्रदान करने का सरकार द्वारा प्रविधान है।

प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पूर्णिया द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत वैसे बेरोजगार युवा एवं युवती जो मात्र इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं और जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है, उन्हें रोजगार ढूंढ़ने के लिए प्रत्येक माह 1000 रुपये अधिकतम 2 वर्ष तक दिया जाता है। साथ ही तीन माह का कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत मैट्रिक, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को तीन माह का कंप्यूटर, भाषा संवाद एवं व्यवहार कौशल का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाता है।
Maurya News18 Purnea.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version