Home खबर RU की वंदना कुमारी झा ने सहायक प्रोफेसर के लिए UGC-NET परीक्षा...

RU की वंदना कुमारी झा ने सहायक प्रोफेसर के लिए UGC-NET परीक्षा उत्तीर्ण की

  • इस उपलब्धि के साथ वह सहायक प्रोफेसर के पद और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र हो गई हैं

रांची : रांची यूनिवर्सिटी (RU) की छात्रा वंदना कुमारी झा ने पिछले माह आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) में सफलतापूर्वक उत्तीर्णता प्राप्त की है। इस उपलब्धि के साथ वह सहायक प्रोफेसर के पद और PHD कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र हो गई हैं। वंदना ने रांची वीमेंस कालेज से नैदानिक पोषण और आहार विज्ञान (CND) में एमएससी की डिग्री प्राप्त की है। वह वर्तमान में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा समर्थित एक शोध परियोजना के तहत आहार विशेषज्ञ और शोधकर्ता के रूप में कार्यरत हैं। उनके भाई गुंजन कुमार झा भी अंग्रेजी में UGC-NET JRF हैं और वर्तमान में सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ झारखंड (CUJ) में वरिष्ठ शोध अध्येता के रूप में कार्यरत हैं। उनके पिता केआर झा, आरके झा कालेज के प्राचार्य हैं जबकि उनकी माता रेणु झा गृहिणी हैं। वंदना की सफलता पर बधाई देते हुए रांची वीमेंस कालेज की प्राचार्या और आरयू के कुलपति डा. डीके सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की और उनके भविष्य के शैक्षणिक और शोध कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version