- महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम पूर्णिया में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

पूर्णिया : जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा 24 जुलाई को महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम पूर्णिया में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम पूर्णिया में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 24 से 27 जुलाई तक आयोजित होगा। पूर्णिया में अंडर 11 तथा अंडर 13 आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बिहार के 13 जिलों से करीब 150 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर राज कुमार अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया, डेजी रानी वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया, टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Maurya News18 Purnea.