Home झारखंड IHM Ranchi में प्रवेश पाने के लिए एनसीएचएम जेईई 2024 काउंसिलिंग की...

IHM Ranchi में प्रवेश पाने के लिए एनसीएचएम जेईई 2024 काउंसिलिंग की प्रक्रिया कब होगी शुरू, जानें

  • एनसीएचएमसीटी नोएडा के द्वारा 11 मई को एनसीएचएम जेईई 2024 प्रवेश परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी

रांची : इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट (IHM Ranchi) में प्रवेश पाने के लिए एनसीएचएम जेईई 2024 (NCHM JEE 2024) काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एनसीएचएमसीटी नोएडा (NCHMCT Noida) के द्वारा 11 मई को एनसीएचएम जेईई 2024 प्रवेश परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल छात्रों के लिए एनसीएचएम जेईई 2024 काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 जून से प्रारंभ होकर 24 जुलाई तक चार चरणों में होगी। प्रथम चरण 10 से 20 जून तक चलेगा, जिसमें प्रथम चरण का सीट आवंटन 16 जून को होगा एवं छात्रों द्वारा अपलोड दस्तावेज का सत्यापन 18 से 20 जून तक होगा। द्वितीय चरण 23 जून से 2 जुलाई तक होगा, जिसमें पुन: पंजीकरण एवं विकल्प भरने की प्रक्रिया 23 से 25 जून तक, द्वितीय चरण की सीट आवंटन 27 जून को, छात्रों द्वारा अपलोड दस्तावेज का सत्यापन 28 जून से 1 जुलाई तक होगा। तृतीय चरण 4 से 12 जुलाई तक होगा, जिसमें तृतीय चरण की सीट आवंटन 9 जुलाई को, छात्रों द्वारा अपलोड दस्तावेज का सत्यापन 10 से 12 जुलाई तक होगा। चौथे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया 16 से 24 जुलाई तक होगी, जिसमें चौथे चरण की सीट आवंटन 20 जुलाई को, छात्रों द्वारा अपलोड दस्तावेज का सत्यापन 22 से 24 जुलाई तक होगा।

आइएचएम रांची के प्राचार्य डा. भूपेश कुमार ने बताया कि छात्रों को आवंटित संस्थानों पर रिपोर्टिंग 29 से 31 जुलाई तक करनी होगी। इस काउंसिलिंग प्रक्रिया के बाद नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत 5 अगस्त से होगी। एनसीएचएम जेईई 2024 काउंसिलिंग प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से पूरी की जा सकेगी। काउंसिलिंग प्रकिया के लिए आइएचएम रांची को रिपोर्टिंग केंद्र बनाया गया है। बताया कि आतिथ्य एवं होटल प्रबंधन से स्नातक कर भविष्य निर्माण करने के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। जिन छात्रों का एनसीएचएम जेईई 2024 की परीक्षा किसी कारणवश छूट गई है या वो इसमें शामिल नहीं हो पाए हैं तो, वैसे नान जेईई छात्र इस बार 25 जून तक पंजीकरण कर सकते हैं एवं सीट आवंटन दूसरे राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया से प्रारंभ होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version