Home बिहार JDU खगड़िया का एक प्रतिनिधिमंडल जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर खगड़िया...

JDU खगड़िया का एक प्रतिनिधिमंडल जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर खगड़िया के DM से मिला।

जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी, खगड़िया से मिला।
जनता दल यूनाइटेड, खगड़िया का एक प्रतिनिधिमंडल जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर खगड़िया के जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से मिला।

Khagaria,Maurya News18

  • मानसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन पर ROB( रोड ओवरब्रिज) निर्माण कार्य का प्रस्ताव राज्य व केंद्र सरकार को भेजना।
  • डेंगू बुखार से बचाव हेतू मानसी नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत फॉगिंग करवाना।
  • प्रिसटिन मेगा फ़ूड पार्क के पास खगड़िया-मानसी पथ में अधूरे पड़े सड़क का निर्माण कार्य।
  • Pradeep कुमार परवाना, नियोजित शिक्षक ग्राम-अरैया ( मानसी ) के बीते 27 माह के वेतन भुगतान का मामला।
  • नल-जल योजना अंतर्गत सभी ऑपरेटर के बीते 14 माह के वेतन भुगतान का मामला।
  • बछौता व सन्हौली में REO के अधूरे सड़क निर्माण का मामला।
    उपरोक्त सभी मामलों को जेडीयू प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी,खगड़िया के समक्ष रखा।जिलापदाधिकारी ने कहा कि पूर्व में दिए गए पत्र के आलोक में केंद्र व राज्य सरकार को मानसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन पर ROB निर्माण से संबंधित प्रस्ताव भेजा जा चुका है,हमलोगों के निवेदन पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि ROB निर्माण से संबंधित इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पुनः जिला प्रसाशन द्वारा सरकार को भेजा जाएगा। ज्ञातव्य हो कि खगड़िया के Mp महबूब अली कैसर साहब के संज्ञान में भी मेरे द्वारा ROB मानसी का मुद्दा लाया गया था और सांसद भी गंभीरतापूर्वक इस समस्या के समाधान हेतू प्रयासरत हैं, सांसद ने इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर से बात भी की है एवं कुछ दिनों पहले हुए सोनपुर में परामर्श समिति की बैठक में भी सांसद ने इस मुद्दे को उठाया है।
  • डेंगू बुखार से बचाव के लिए मानसी नगरपालिका क्षेत्र में फॉगिंग के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 20 अक्टूबर बुधवार के दिन मानसी में फॉगिंग करवाया जाएगा।
  • प्रिसटाईन मेगा फ़ूड पार्क के पास खगड़िया-मानसी पथ में अधूरे पड़े सड़क के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही उपरोक्त खगड़िया-मानसी REO पथ का निर्माण कार्य नए सिरे से चौड़ीकरण के साथ करवाया जाएगा।
  • प्रदीप कुमार परवाना, नियोजित शिक्षक के 27 माह के बकाया वेतन भुगतान के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार किसी का भी वेतन नहीं रोकना है, उन्होंने बताया कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर लंबित वेतन के भुगतान का आदेश जल्द ही देंगे।
  • PHED के कार्यपालक अभियंता को जिलाधिकारी ने फ़ोन पर आदेश दिया कि सभी ऑपरेटर के लंबित वेतन का भुगतान अविलम्ब हो।
  • बछौता व सन्हौली में अधूरे पड़े REO सड़क के निर्माण हेतू जिलाधिकारी ने तत्क्षण कार्यपालक अभियंता REO को आदेश दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version