Home क्राइम ब्लास्ट हुआ और घबराकर बेसमेंट में घुस गए लोग…

ब्लास्ट हुआ और घबराकर बेसमेंट में घुस गए लोग…

&NewLine;<ul class&equals;"wp-block-list">&NewLine;<li>20 की वहीं धुएं में घुट गईं सांसें&comma; गोवा नाइट क्लब हादसे में 25 की मौत<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>गोवा &colon; <&sol;strong>गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में आधी रात ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया। कुछ सेकेंड में आग ऐसी भड़की कि लोगों को बाहर निकलने तक का वक्त नहीं मिला। भीषण आग ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई&comma; जिनमें 20 की जान दम घुटने से गई जबकि तीन लोग जिंदा जल गए। विधायक माइकल लोबो ने हादसे को बेहद दर्दनाक बताया और क्लबों के सेफ्टी ऑडिट की मांग की है। गोवा के अरपोरा गांव स्थित Birch by Romeo Lane क्लब में यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ&comma; जब किचन एरिया में ब्लास्ट हुआ। चंद सेकेंड में आग ने पूरे किचन को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते बेसमेंट तक धुएं का गुबार भर गया। क्लब का बेसमेंट उस वक्त कर्मचारियों से भरा हुआ था। अधिकतर लोग वहीं काम कर रहे थे&comma; जैसे ही आग लगी अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक&comma; लोग बाहर की ओर भागने की बजाय बेसमेंट की ओर भागे&comma; जहां धुएं की चादर पहले से फैल चुकी थी। हादसे में मरने वालों में 20 लोगों की मौत दम घुटने से हुई जबकि तीन लोगों के शव बुरी तरह झुलसे हुए मिले। बाद में दो की और मौत हो गई। कुल 25 की जान गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस घटना को राज्य के लिए बहुत दर्दनाक दिन बताया और मामले की जांच के आदेश दिए। स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने कहा इस तरह की लापरवाही दोबारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राज्य के सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की है। लोबो के मुताबिक&comma; कुछ मृतक पर्यटक थे&comma; जबकि अधिकतर स्थानीय लोग थे&comma; जो क्लब के बेसमेंट में काम कर रहे थे। गोवा पुलिस के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 4 पर्यटक और 14 क्लब के कर्मचारी शामिल हैं। हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं&comma; जिनका इलाज चल रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पूरे मामले की जांच पुलिस और फायर विभाग द्वारा की जा रही है। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने &lpar;धुएं के कारण&rpar; से हुई है। पुलिस कंट्रोल रूम को रात 12&colon;04 बजे आग की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत पुलिस&comma; फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया और बांबोलिम के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया।<br><strong>Maurya News18 Goa&period;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version