Home खबर जूडो चैंपियनशिप : पटना के गोल्डन मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों का...

जूडो चैंपियनशिप : पटना के गोल्डन मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

पटना में जूडो चैंपियनशिप ।

बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर जूडो चैंपियनशिप 2021-22 का हुआ आयोजन

खगौल, पटना, मौर्य न्यूज18

शनिवार को पटना जिला जूडो संघ के तत्वाधान में वाई एम सी पब्लिक स्कूल खगौल के परिसर में पटना जिला जूडो चैंपियनशिप 2021-22 का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी, बिहार राज्य जूडो संघ के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी राम उदय सिंह, डॉ संजेश कुमार गुंजन, वाई एम सी के निदेशक रीतेश कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार, पूर्व पार्षद ज्ञानी प्रसाद,रवीश कुमार एवं वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत विजय लाल यादव सचिव पटना जिला जूडो संघ एवं पटना जिला जूडो संघ के मीडिया प्रभारी रंजीत प्रसाद सिन्हा के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में मां डेंटल क्लिनिक के डॉ संजेश कुमार गुंजन की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर एन आई एस कोच सुधा तिवारी, बिहार की राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी प्रिया कुमारी एवं राहुल कुमार सचिव सारण जिला जूडो संघ, निशा कुमारी,उमेर आलम आदि मौजूद थे।

चयनित खिलाड़ियों को उनके विजय क्रम के अनुसार गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्राॅन्ज मेडल के साथ साथ खेल प्रमाण पत्र रविवार को प्रदान किया जायेगा। पटना जिला जूडो संघ के इस टूर्नामेंट में जूनियर आयु वर्ग 15 वर्ष से 21 वर्ष एवं सीनियर में 21 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जूनियर महिला माइनस 44 किलो वर्ग में गोल्ड प्रियंका कुमारी, सिल्वर में नेहा कुमारी, ब्रोंज ऋचा कुमारी एवं माइनस 48 किलो में गोल्ड शिल्पी कुमारी, सिल्वर मुस्कान और ब्रोंज प्रीति कुमारी और अर्चना रानी को दिया गया। माइनस 52 किलो वर्ग में गोल्ड इन्द्र दीपा राय, सिल्वर श्वेता पांडे और ब्रोंज ज्योति कुमारी और सरिता कुमारी को दिया गया। 

माइनस 57 किलो वर्ग में गोल्ड प्रीति कुमारी,सिल्वर क्रिपिता गुप्ता एवं ब्रोंज इंद्र ज्योति राय को दिया गया।माइनस 63 किलो वर्ग में गोल्ड अंकेशा कुमारी, सिल्वर  माया कुमारी, ब्रोंज उमा भारती को दिया गया। माइनस 70 किलो वर्ग में साक्षी को गोल्ड दिया गया। माइनस 78 किलो वर्ग में प्रिया राज को गोल्ड दिया गया। सीनियर महिला प्रतियोगिता में माइनस 48 किलो वर्ग में गोल्ड प्रियंका कुमारी, माइनस 52 किलो वर्ग में निशा कुमारी को गोल्ड मिला है।

माइनस 57 किलो वर्ग में प्रीति कुमारी को गोल्ड, माइनस 63 किलो में अंकेशा कुमारी को गोल्ड, माइनस 70 किलो वर्ग में किरण कुमारी को गोल्ड, माइनस 78 किलो वर्ग में प्रिया राज को गोल्ड,प्लस 78 किलो वर्ग में रम्भा कुमारी को गोल्ड मिला है।

पटना से मौर्य न्यूज18 के लिए खेल डेस्क की रिपोर्ट

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version