Home खबर जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) मामले की जांच कर हो न्यायसंगत कार्रवाई

जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) मामले की जांच कर हो न्यायसंगत कार्रवाई

– जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पर अभ्यर्थियों द्वारा लगाए जा रहे आरोप की निष्पक्ष जांच कराए राज्य सरकार : अभिषेक शुक्ला

रांची : युवा आजसू (Yuva AJSU) के रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 21 और 22 सितंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा (CGL Exam) पर सवाल उठ रहे हैं। अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा प्रक्रिया पर कई गंभीर प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं, जो कि चिंतनीय विषय है। कहा कि 22 सितंबर को आयोजित पेपर 3 की परीक्षा में सभी 60 सवाल पूर्व में आयोजित परीक्षा में भी पूछे गए थे इसमें गणित, रिजनिंग व कंप्यूटर विषय शामिल हैं। गणित विषय के सभी 20 प्रश्न एसएससी सीजीएल 2022 के प्रश्न से मेल खाता है। रिजनिंग के भी 20 सवाल एसएससी सीजीएल 2019 के प्रश्नों से मेल खाता है।वहीं कंप्यूटर विषय के भी सभी प्रश्न आइबीपीएस आरआरसी 2023 के प्रश्नों से मेल खा रहा है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि जेएसएससी ने किस एजेंसी से प्रश्न पत्र सेट कराया। जेएसएससी राज्य की सबसे बड़ी दूसरी नौकरी उपलब्ध कराने वाली संस्था है उसके द्वारा आयोजित परीक्षा में पेपर 3 के सभी प्रश्न विगत वर्षों में हुई परीक्षाओं से मिलते जुलते हैं। राज्यभर के कई परीक्षा केंद्रों से गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं। कहीं प्रश्न पत्र गलत बांट दिया गया तो कहीं बुकलेट का सील टूटा था। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
Maurya News18 Ranchi.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version