Home खबर नशे के विरुद्ध स्कूली बच्चों ने लिया संकल्प, रैली निकाल किया जागरूक…

नशे के विरुद्ध स्कूली बच्चों ने लिया संकल्प, रैली निकाल किया जागरूक…

– विश्व नशा निवारण दिवस के मौके पर नशे के विरुद्ध एक युद्ध अभियान का संकल्प सभा एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

रांची : विश्व नशा निवारण दिवस के मौके पर राज्य के सभी विद्यालयों में नशे के विरुद्ध एक युद्ध अभियान के आखिरी दिन संकल्प एवं पुरस्कार वितरण सभा हुई। इससे पहले विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में रैली निकालकर नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। विद्यालयों में हुए संकल्प सभा के माध्यम से बच्चो ने मादक द्रव्यों नशीले पदार्थो के इस्तेमाल सेवन के विरुद्ध संकल्प लिया। संकल्प सभा के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने बच्चों को पुरस्कृत किया। 18 जून से विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली बच्चे अपनी वैचारिक प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे। 22 जून को पूरे राज्य में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई जबकि 25 जून को साइकिल रैली के माध्यम से नशे के विरुद्ध संदेश दिया।

स्कूलों में बनेगा तंबाकू निषेध परिसर :
केंद्रीय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के सभी स्कूलों एवं उसके 100 मीटर के दायरे में तंबाकू निषेध परिसर बनाने का निर्देश दिया है। इसके तहत विद्यालय परिसर अथवा उसके 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के तंबाकू की दुकाने लगाना वर्जित होगा, साथ ही दीवारों पर नशे के विरुद्ध संदेश पेंट किए जाएंगे। तंबाकू निषेध परिसर में पान गुटखा आदि बेचना भी वर्जित होगा। इस परिसर अथवा इसके निर्धारित दायरे के भीतर तंबाकू खाकर थूकने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान भी होगा। जिससे आम लोग भी नशे के खिलाफ जागरूक हो सके। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा इसकी लगातार मानिटरिंग की जाएगी।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version