Home खबर पूर्णिया में ‘आकांक्षा हाट’ का हुआ शुभारंभ, स्थानीय कला और उत्पादों को...

पूर्णिया में ‘आकांक्षा हाट’ का हुआ शुभारंभ, स्थानीय कला और उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

  • आकांक्षा हाट में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए उत्पादों के स्टाॅलों का मंत्री एवं जिलाधिकारी ने अवलोकन किया

पूर्णिया : शहर के आर्ट गैलरी सह प्रेक्षा गृह में 2 अगस्त को आकांक्षा हाट का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन लेशी सिंह, मंत्री, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री और गणमान्य व्यक्तियों तथा जनप्रतिनिधिगण और वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। आकांक्षा हाट में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए उत्पादों के स्टाॅलों का मंत्री एवं जिलाधिकारी ने अवलोकन किया। जिला पदाधिकारी ने बताया आकांक्षा हाट एक ऐसा मंच है जहां पूर्णिया जिले के स्थानीय हस्तशिल्प, हथकरघा, बम्बू आर्ट, सिक्की आर्ट और विभिन्न स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।

जिले की कला और कलाकारों को मिलेगी पहचान :
इसका मुख्य उद्देश्य जिले की कला और कलाकारों को एक पहचान दिलाना और उनके उत्पादों को बढ़ावा देना है। हाट में केवल खरीदारी ही नहीं बल्कि सरकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध है। सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा क्रमशः आईसीडीएस, बैंकिंग, उद्योग, जीविका, राजस्व आदि ने यहां स्टॉल लगाए हैं, जहां लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं। यह आकांक्षा हाट शनिवार से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगा। पूर्णियावासी इस दौरान स्थानीय कलाकारों और स्टार्टअप्स द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर उत्पादों को देख और खरीद सकते हैं। यह हाट पूर्णिया की सांस्कृतिक विरासत और उद्यमिता को एक नई दिशा देने का एक सराहनीय प्रयास है।
Maurya News18 Purnea.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version