– आर्मी पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग में छोटी दीवाली का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रांची : आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School Ranchi) के जूनियर विंग में छोटी दीवाली का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। बच्चों ने रंगोली बनाकर, दीयों को सजाकर और पारंपरिक परिधान पहनकर दीवाली के इस पावन पर्व का स्वागत किया। जूनियर विंग के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें उन्होंने लोक नृत्य, गाने और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दीपावली की महत्ता को दर्शाया। बच्चों के जोश और उत्साह ने पूरे माहौल को जीवंत कर दिया। इस अवसर पर स्कूल की हेडमिस्ट्रेस निशा राय तथा शिक्षकों ने बच्चों को पटाखों के सुरक्षित उपयोग और पर्यावरण की रक्षा का महत्व समझाया। सभी ने मिलकर दीपावली के पर्व को एक सकारात्मक संदेश के साथ मनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में निवेदिता तिवारी झा, सुमाला, श्वेता शर्मा आदि शामिल रहे।
Maurya News18 Ranchi.