Home खबर बास्केटबाल : जेवीएम श्यामली ने आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम को 17-16...

बास्केटबाल : जेवीएम श्यामली ने आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम को 17-16 अंकों से दी मात…

– सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा आयोजित क्लस्टर 3 बास्केटबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड की 55 टीम ने लिया हिस्सा

रांची : सीबीएसई नई दिल्ली (CBSE) के द्वारा 24 से 27 सितंबर तक दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में क्लस्टर 3 बास्केटबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता (2024-25) आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के लगभग 55 टीमों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में जवाहर विद्या मंदिर श्यामली (JVM Shyamali) की अंडर 19 की गर्ल्स टीम ने आर्मी पब्लिक स्कूल रांची की टीम को 17-16 अंक से मात देते हुए न केवल स्वर्ण पदक प्राप्त किया बल्कि नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई किया जो कि अगले माह 9 से 12 अक्टूबर तक इंदौर मध्य प्रदेश में आयोजित होगी। अंडर 19 गर्ल्स टीम में अश्मी सिंह, अनुष्का झा, बानी छेत्री, उर्वशी सिंह, सान्वी पांडेय, श्रृष्टि रत्ना उरांव, तृप्ति प्रधान, रिया दास, अकर्षिका ओझा, वैभवी रानी, अंशुला शर्मा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र मिला। वहीं कक्षा नौवीं की छात्रा अश्मी सिंह ने अपने प्रदर्शन के कारण अंडर 19 लड़कियों के वर्ग में बेस्ट प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हासिल किया। विद्यालय की अंडर 14 गर्ल्स टीम और अंडर 19 ब्वायज टीम ने सेमीफाइनल में अपना दमखम दिखते हुए कांस्य पदक जीता। इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्राचार्य समरजीत जाना ने शारीरिक शिक्षक डा. मोती प्रसाद, दीपक सिन्हा, राखी शर्मा, आनंद विकास लुगुन, कुणाल किशोर और संतोष सिंह और तीनों टीमों को शानदार सफलता के लिए बधाई दी। कहा कि हमारे खिलाड़ी छात्र अपने खेल शिक्षक की निगरानी में  वर्ष भर यहां तक कि इम्तिहान के बीच में भी अभ्यास करते रहते हैं। इसमें अभिभावकों का भी पूर्ण सहयोग मिलता आया है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिन्होंने खिलाड़ी छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की। ये छात्र अपनी निरंतर मेहनत और खेल कौशल से इसे संभव बनाया। कहा कि हमें इन खिलाड़ियों पर गर्व है, इन्होंने राज्य और विद्यालय दोनों का नाम रोशन किया।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version