Home खबर मारवाड़ी कालेज (Marwari College Ranchi) में उपलब्ध कराई गई सैनेटरी पैड मशीन...

मारवाड़ी कालेज (Marwari College Ranchi) में उपलब्ध कराई गई सैनेटरी पैड मशीन की सुविधा

  • मारवाड़ी कालेज में लैंगिक संवेदनशीलता पर सेमिनार का आयोजन

रांची : मारवाड़ी कालेज के प्राचार्य डा. मनोज कुमार की अध्यक्षता में जेआइएएसडब्ल्यूए के द्वारा राज्य स्तरीय लैंगिक संवेदनशीलता पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के सभी विभागों से छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य ने जेआइएएसडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट डा. प्रीति कुमारी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनकी ओर से एक निश्शुल्क सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन कालेज की छात्राओं को सौंपा गया। प्राचार्य ने कहा कि पैसे के अभाव में लड़कियां अक्सर सेनेटरी पैड के बदले कपड़ों का इस्तेमाल करती हैं।

इस सेनेटरी फ्री वेंडिंग मशीन के आने से कालेज की उन छात्राओं को लाभ होगा जो पैसे के अभाव में अभी तक सेवा से वंचित थी। इस दौरान जेआइएएसडब्ल्यूए की सचिव मनु झा ने आश्वासन दिया कि इस तरह का सहयोग हम कालेज की छात्राओं के लिए आगे भी करते रहेंगे। इस दौरान कुछ छात्राओं ने अपना वक्तव्य रखा। गणित विभाग की छात्रा वर्षा कुमारी ने कहा कि कालेज के दौरान किसी भी छात्रा को अचानक पीरियड आता है तो समझ नहीं आता कि क्या और कैसे करें तो, यहां पर आकर इस मशीन का लाभ ले सकती हैं।

समाजशास्त्र की छात्रा आसमा ने कहा कि इस मशीन को लगाने से हम लोगों को बहुत फायदा होगा। एक एनएसएस स्वयंसेवक होने पर यह मेरा फर्ज बनता है कि हम समाज के बीच में जाकर लोगों में इस तरह की जागरूकता लाएं। मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज डा. आरआर शर्मा, सहायक परीक्षा कंट्रोलर डा. उमेश कुमार, प्लेसमेंट असिस्टेंट को-आर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती, श्रवण कुमार, निक्की टोपो, मिली सरकार, सरिता पांडेय, जिगीता, श्रेया, डा. जैसीना, फिरोज अहमद, अभय कुमार, कृपा शंकर दुबे समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version