Home खबर रक्तदान सामाजिक चेतना एवं मानवीय करुणा का है जीवंत उदाहरण : कुलपति

रक्तदान सामाजिक चेतना एवं मानवीय करुणा का है जीवंत उदाहरण : कुलपति

  • डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची एवं रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन

रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (DSPMU) तथा रोटरी क्लब रांची (Rotary Club Ranchi) के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन यूनिवर्सिटी परिसर में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक उत्तरदायित्व एवं मानवीय सेवा के भाव से प्रेरित था, जिसमें यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी की। शिविर का उद्घाटन रोटेरियन भंडारी लाल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक यूनिवर्सिटी के कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में इस आयोजन की सराहना की। उन्होंने रक्तदान को जीवनदान कहा। यह न केवल सेवा का प्रतीक है, अपितु सामाजिक चेतना एवं मानवीय करुणा का जीवंत उदाहरण भी है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि व्यवसायिक संदर्भ में हम प्रत्येक भिन्न भिन्न क्षेत्रों में संलग्न हैं, पर जब भी सामाजिक दायित्व के निर्वहन की बात आती है तो हमें सामूहिकता की भावना से कार्य करने की आवश्यकता होती है और रक्तदान उन्हीं प्रमुख विषयों में एक है।

कुलपति ने कहा कि यूनिवर्सिटी परिवार सदैव ऐसे कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी हम ऐसे सकारात्मक सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रसंगों में अग्रणी रहेंगे। कार्यक्रम के समन्वयक डा. अभय कृष्ण सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान जैसे कार्य केवल स्वास्थ्य सहायता नहीं बल्कि जीवित मानवता के प्रति हमारे दायित्व का बोध भी कराते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में संकलित 80 यूनिट रक्त रिम्स रांची (RIMS Ranchi) के ब्लड बैंक (Blood Bank) को सुरक्षित रूप से प्रदान किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों की सहायता की जा सके।

इनकी रही सहभागिता :
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के एनएसएस समन्वयक डा. शमा सोनाली, डा. धनंजय वासुदेव द्विवेदी, डा. विनय भरत सहित रोटरी क्लब के रोटेरियन दीपक श्रीवास्तव, राजीव मोदी, अमित अग्रवाल, भावना तनेजा एवं गिरीश की विशेष सहभागिता रही। रोटरी क्लब की पूरी टीम ने आयोजन की व्यवस्थाओं में सहयोग कर इसे सफल बनाने में भूमिका निभाई।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version