Home खबर शिक्षकों को अपने कार्यों के लिए विभागीय चक्कर लगाने की जरूरत नहीं,...

शिक्षकों को अपने कार्यों के लिए विभागीय चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, इसके लिए हम हैं…

  • शिक्षकों का अभिनंदन एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए विदाई समारोह का आयोजन

रांची : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने संत पाल उच्च विद्यालय में नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षकों का अभिनंदन एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी दीप्ति कुमारी, महासचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत विजय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अतिथियों, पदाधिकारियों और सेवानिवृत्त शिक्षकों को संघ की ओर से बुके, शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए नवनियुक्त शिक्षकों का संघ के अध्यक्ष सफदर इमाम ने स्वागत करते कहा कि यह दिन माध्यमिक संवर्ग के लिए काफी ऐतिहासिक है क्योंकि इस सभागार में शिक्षक और विभाग के लोग एक साथ शामिल हुए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यालय में शिक्षा देने का कार्य में लगे रहे। सही तरीके से शिक्षा प्रदान करना ही मूल सेवा है। उन्हें अपने कार्यों के लिए विभागीय चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है इसके लिए हम सभी है। दीप्ति कुमारी ने शिक्षकों को विद्यालय ससमय पहुंच कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने पर बल दिया। संघ के जिला सचिव मुकेश कुमार सिंह ने समारोह के विषय प्रवेशिका के बारे कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से चले इसके लिए संघ शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के साथ विभाग के बीच समन्वय बनाकर कार्य करता है। प्रमंडलीय संयोजक कुर्बान अली ने संघ के सांगठनिक विस्तार की बात कही। रविंद्र प्रसाद सिंह ने संघ के उद्देश्य कर्तव्य और कार्य के विस्तार पर शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को दायित्व बोध कराया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद :
कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य शिक्षक महफिल अंसारी, अद्वैत चैतन्य, अभिलाषा कुमारी ने मिलकर किया। सभा का धन्यवाद ज्ञापन यशवंत विजय ने किया। इस अवसर पर जिला संघ के कोषाध्यक्ष मोहनलाल महतो, उपाध्यक्ष भवेश चंद्र महतो, आनंद कुमार मिंज, संयुक्त सचिव प्रेम साहू, ज्योति कुमारी, डा. समीर हजाम, संघ के सदस्य तरुण नाग, रंगेश शेखर, विवेक कुमार, अनिता कुमारी, सुनीला रोजी बाखला, मारिया पूनम कुजूर, पूर्व संगठन सचिव अमरनाथ झा सहित अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक, दिवाकर सिंह, नंदलाल महतो, राजेश साहु, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं सभी नवनियुक्त शिक्षक मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version