Home खबर शिक्षा के क्षेत्र में रांची जिला को पूरे राज्य में बनाना है...

शिक्षा के क्षेत्र में रांची जिला को पूरे राज्य में बनाना है अव्वल : बादल राज

  • जिला स्कूल में एसएमसी प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
  • बीआरपी सीआरपी (BRP CRP) एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों ने लिया हिस्सा

रांची : विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति को मजबूत एवं कारगर बनाना आवश्यक है। इसे लेकर ईमानदारी से काम करने की आवश्यकता है। मानव संसाधन से बड़ा और कोई संसाधन नहीं होता। उक्त बातें अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव सीएम एसओई जिला स्कूल के सभागार में विद्यालय प्रबंधन समिति के मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE Ranchi) बादल राज ने कही। उन्होंने कहा स्कूल में बच्चों की संख्या क्यों कम हो रही है, अभी भी बच्चे ड्रापआउट (Drop out) क्यों हो रहे हैं, बच्चों को संवारना, उन्हें अच्छा स्कूल ड्रेस देना उन्हें अच्छी शिक्षा देना हमारी जिम्मेवारी है, यह समझने की आवश्यकता है। प्रोजेक्ट रेल की परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चों की भागीदारी, उनका बेहतर रिजल्ट और डिस्प्ले में बच्चों के रिजल्ट का प्रदर्शन तथा सभी अच्छे चीजों का क्रियान्वयन बेहद आवश्यक है। जब एसएमसी ठीक होगी तो विद्यालय भी ठीक होगा। बादल राज ने कहा कि संसाधन के नाम पर रोना छोड़ दें जितना संसाधन प्राप्त है उसी में काम करें और बेहतर रिजल्ट दें। रांची स्पीक्स में बेहतर काम हो रहा है। रांची जिला पूरे झारखंड में नंबर वन होना चाहिए। इसके पूर्व सीआरपी बीआरपी और चुनिंदा स्कूलों के प्रधान शिक्षकों का मास्टर ट्रेनर के रूप में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर बादल राज ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को एडीपीओ पंकज कुमार, एपीओ अखिलेश कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी एवं एपीओ प्रभा सहाय, सौम्या सहित कई लोगों ने संबोधित किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्रशिक्षक बीआरपी उमेश कुमार और सीआरपी नौशाद अंसारी ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गतिविधि आधारित प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक विजेंद्र चौबे, डीडीओ शिव प्रसाद महतो, संतोष कुमार महतो, सीआरपी बीआरपी कृष्णा प्रसाद, सुनील कुमार गुप्ता, संदीप कुमार, मनीष कुमार, विजय रंजन पाठक, अब्दुल नासिर, सुशांत मिश्रा, दिलीप सिंह, जगन्नाथ मुखर्जी, श्याम कुमार, जयंत लकड़ा, चंद्र मोहन ठाकुर, मनोज कुमार साहु, मंटू कुमार साहु, अजीत कुमार सिंह सहित रांची जिले के सभी बीआरपी सीआरपी, अंजु मुंडा, बीपीओ लीलावती तिर्की सहित कई अन्य ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version