Home खबर स्क्रीन एकेडमी का हुआ शुभारंभ, भारतीय सिनेमा के उभरते सितारों को तराशने...

स्क्रीन एकेडमी का हुआ शुभारंभ, भारतीय सिनेमा के उभरते सितारों को तराशने का शानदार मंच…

&NewLine;<ul class&equals;"wp-block-list">&NewLine;<li>गैर-लाभकारी पहल न सिर्फ उभरते फिल्मकारों को शिक्षा व मेंटरशिप देगी बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर फेलोशिप भी प्रदान करेगी<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>रांची&sol;मुंबई &colon; <&sol;strong>इंडियन एक्सप्रेस समूह और स्क्रीन ने भारतीय सिनेमा की उभरती प्रतिभाओं को संवारने और उन्हें रचनात्मक मंच देने के उद्देश्य से स्क्रीन एकेडमी की शुरुआत की है। यह गैर-लाभकारी पहल न सिर्फ उभरते फिल्मकारों को शिक्षा व मेंटरशिप देगी बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर फेलोशिप भी प्रदान करेगी। इस पहल से ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा&comma; कान ग्रां प्री विजेता पायल कपाड़िया&comma; ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी&comma; प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक सुभाष घई और आरएसवीपी फिल्म्स के संस्थापक रॉनी स्क्रूवाला जैसे फिल्म जगत के दिग्गज जुड़े हैं।लोढ़ा फाउंडेशन के संस्थापक संरक्षक अभिषेक लोढ़ा के सहयोग से बनी स्क्रीन एकेडमी देश के प्रतिष्ठित फिल्म संस्थानों एफटीआईआई &lpar;पुणे&rpar;&comma; एसआरएफटीआई &lpar;कोलकाता&rpar; और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल &lpar;मुंबई&rpar; के विद्यार्थियों को फेलोशिप देगी। उन छात्रों को अवसर मिलेगा&comma; जो प्रतिभाशाली तो हैं लेकिन आर्थिक कारणों से औपचारिक फिल्म शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। एकेडमी से जुड़ी और जानकारी www&period;screenacademy&period;org पर उपलब्ध है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>यह पहल मुंबई फिल्म उद्योग के लिए बेहद प्रासंगिक और समयानुकूल &colon; मुख्यमंत्री<&sol;strong><br>महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह पहल मुंबई फिल्म उद्योग के लिए बेहद प्रासंगिक और समयानुकूल है। यह एकेडमी भारतीय सिनेमा को नई पीढ़ी के फिल्म निर्माताओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगी। इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने कहा स्क्रीन एकेडमी मनोरंजन और संस्कृति में उत्कृष्टता को संस्थागत रूप देने की दिशा में साहसिक कदम है। हम एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं&comma; जो प्रतिभा को आगे बढ़ने का समान अवसर दे। स्क्रीन एकेडमी के फेलो को मेंटरशिप&comma; मास्टरक्लास&comma; इंटर्नशिप और शीर्ष स्टूडियो में व्यावसायिक मार्गदर्शन भी मिलेगा। इसके अलावा&comma; प्रतिष्ठित स्क्रीन अवार्ड्स का संचालन भी यही एकेडमी करेगी। प्रियंका सिन्हा झा ने कहा एकेडमी सिनेमा&comma; संगीत&comma; रंगमंच&comma; क्षेत्रीय सिनेमा और अन्य संबद्ध कलाओं में उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने में निष्पक्षता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए कठोर मानदंड&comma; श्रेणी और मूल्यांकन मानक निर्धारित करने का प्रयास करेगी।<br><strong>Maurya News18 Ranchi&period;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version