Home खबर जीवन है अनमोल, नशे से रहें दूर : प्राचार्य

जीवन है अनमोल, नशे से रहें दूर : प्राचार्य

&NewLine;<p>&&num;8211&semi; संत जेवियर्स कॉलेज रांची में मादक पदार्थों के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2024&sol;06&sol;IMG-20240626-WA0028-1024x682&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-2563"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>रांची &colon; संत जेवियर्स कॉलेज रांची &lpar;St&period; Xavier&&num;8217&semi;s College Ranchi&rpar; में आईक्यूएसी&comma; झारखंड पुलिस व सीआईडी के संयुक्त प्रयास से मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कॉलेज के फा&period; सी&period; डिब्रावर सभागार में कालेज के प्राचार्य डा&period; फा&period; एन&period; लकड़ा एसजे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्राचार्य ने कालेज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जीवन बहुत अनमोल है इसलिए नशे से दूर रहकर खुद को आयुष्मान व स्वस्थ रखा जा सकता है। नशे के सेवन से युवा खुद की आयु को घटाने की दिशा में उसके लत से जुड़ जाते हैं। सभागार में मुख्य अतिथि तौर पर उपस्थित सीआइडी के महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा मादक पदार्थों को ना कहने की आदत रखनी चाहिए इसमें पुलिस विभाग हरसंभव मदद करेगी। कालेज के छात्र समूह बनाकर मादक की पदार्थों बिक्री की पुलिस को जानकारी और उसकी लत से जूझ रहे व्यक्तियों को समझा कर सरकार की मुहिम को सफल कर सकते हैं। पुलिस विभाग द्वारा इसके रोकथाम पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर व कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सीआइडी के डीआइजी असीम विक्रांत मिंज ने कहा नशे की लत का कारण गलत संगति भी है। इसलिए अच्छे और स्वच्छ समाज में स्वयं को रखना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2024&sol;06&sol;IMG-20240626-WA0030-1024x458&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-2564"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>अनुरंजन किस्पोट्टा ने मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों एवं जागरूकता को ले संदेश दिया। डीआइजी संध्या रानी मेहता ने सभागार में उपस्थित प्राध्यापकों व छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कालेज की छात्रा सुप्रिया नाग व साक्षी ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग के बारे में बताकर कालेज के विद्यार्थियों को जागरूक किया। झारखंड जैप के द्वारा बैंड की दो धुन पर लाइव प्रस्तुति दी गई। मौके पर डा&period; अजय श्रीवास्तव&comma; डा&period; शिव कुमार&comma; डा&period; संजय सिन्हा&comma; डा&period; सौम्या सिन्हा&comma; डा&period; आशुतोष पांडेय व अन्य प्राध्यापक गण और छात्र छात्राएं शामिल हुए।<br>Maurya News18 Ranchi&period;<&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version