Home खबर AIRA इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन की बैठक में कहा – पत्रकारों के हित...

AIRA इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन की बैठक में कहा – पत्रकारों के हित में लड़ी जाएगी लड़ाई…

सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया

नवादा : आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन के द्वारा जिलास्तर पर अधिकारियों की एक बैठक नवादा प्रेस क्लब के सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता नवादा अनुमंडल अध्यक्ष प्रभात दयाल ने की। उन्होंने कहा कि यह संगठन पत्रकारों के हित में हर लड़ाई लड़ता है। बिना संगठन के कुछ नहीं किया जा सकता। बैठक में संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया गया। संगठन द्वारा सभी सदस्यों का परिचय पत्र प्रदान करने पर गहन विचार हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन से नहीं जुड़े प्रखंड के संवाददाताओं को अगली बैठक में जोड़ने का काम किया जाएगा। बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर में संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मगध प्रमंडल के अध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा ने अपनी राय रखते हुए कहा संगठन में सभी को अनुशासित रहना होगा और समय-समय पर बैठक करते रहें। प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत करें, ताकि संगठन का फायदा सभी पत्रकारों को मिल सके। आम लोगों का भी संगठन से अधिक जुड़ाव बना रहे। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि आगामी जुलाई माह में जिले में राजस्तरीय पत्रकार सम्मान एवं आईकॉन ऑफ बिहार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना चाहिए। जिसको लेकर सभी सम्मानित सदस्यों ने अपना राय-विमर्श दिया। जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी इकाई का गठन किया। जिसमें सनोज कुमार संगम जिला उपाध्यक्ष, सन्नी भगत जिला उपाध्यक्ष, अनंत कुमार जिला महासचिव, राजेश कुमार कोषाध्यक्ष, प्रभात दयाल सह- कोषाध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता, कृष्ण कुमार चंचल जिला संगठन सचिव, विजय कुमार क़ो जिला संगठन मंत्री, अनिल शर्मा जिला कार्यालय प्रभारी, गुड्डू सिंह नवादा नगर अध्यक्ष एवं उपेंद्र राज रजौली अनुमंडल अध्यक्ष, राकेश राजवंशी क़ो रजौली प्रखंड अध्यक्ष, कन्हाई चौधरी क़ो गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष, संजय वर्मा क़ो हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष, राकेश कुमार चंदन क़ो नारदीगंज प्रखंड अध्यक्ष, विवेक कुमार क़ो मेसकौर प्रखंड अध्यक्ष, अभय कुमार क़ो वारिसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष, अरविंद कुमार को काशीचक प्रखंड अध्यक्ष, राकेश कुमार को नरहट प्रखंड अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

बैठक में संजय वर्मा, अमित, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, राकेश कुमार चंदन, रंजीत कुमार, मनोज प्रसाद, राकेश कुमार, उपेंद्र राज, सुमन कुमार चौधरी, चंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version