Home क्राइम Begusarai, Bihar : गोलीकांड का एक संदिग्‍ध जमुई से गिरफ्तार, अन्‍य तीन...

Begusarai, Bihar : गोलीकांड का एक संदिग्‍ध जमुई से गिरफ्तार, अन्‍य तीन भी धराए

&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanewslive18&period;files&period;wordpress&period;com&sol;2023&sol;11&sol;c14fb-screenshot&lowbar;20220916-0751162&period;png&quest;w&equals;1024&&num;038&semi;h&equals;586" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-508" &sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बीते मंगलवार की शाम बेगूसराय से पटना तक लोगों पर गोलीबारी कर एक की हत्‍या तथा 10 को घायल कर जबाही मचा देने वाले सभी आरोपित पकड़े जा चुके हैं। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>उनमें एक बेगूसराय के बीहट का केशव कुमार उर्फ नागा जमुई के झाझा स्टेशन से मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से रांची भागने की फिराक में पुलिस के हत्‍थे चढ़ा। सूत्रों के अनुसार उसने कांड में संलिप्‍तता स्‍वीकार कर ली है। उसे गोलीकांड के अन्य आरोपितों सुमित&comma; युवराज व अर्जुन की निशानदेही पर पकड़ा गया। हालांकि&comma; पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>एसपी देंगे आधिकारिक जानकारी<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार केशव को लेकर पुलिस देर रात बेगूसराय लेकर पहुंच गई है। उधर&comma; पुलिस ने गुरुवार की दोपहर बाद दो आरोपितों को बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से और दो को नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय के पास से उठाया था। गोलीकांड में दो बाइक पर सवार चार अपराधी शामिल बताए गए थे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p> अब इनमें से एक की झाझा से गिरफ्तारी के बाद जाहिर है कि हिरासत में लिए गए चार संदिग्धों में एक इस मामले में शामिल नहीं है। संभावना है कि आज एसपी योगेंद्र कुमार गोलीकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की आधिकारिक जानकारी देंगे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version