Home खबर राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम भव्यता, गरिमा एवं सांस्कृतिक समृद्धि को...

राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम भव्यता, गरिमा एवं सांस्कृतिक समृद्धि को करें प्रदर्शित : DC

&NewLine;<ul class&equals;"wp-block-list">&NewLine;<li>राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार&comma; उपायुक्त ने की बैठक<&sol;li>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<li>रन फार झारखंड&comma; पारंपरिक नृत्य&comma; साइकिल रैली&comma; जतरा एवं मुख्य समारोह की तैयारी जारी<&sol;li>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<li>उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित<&sol;li>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<li>11 से 16 नवंबर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का होगा भव्य आयोजन<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>रांची &colon;<&sol;strong> राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को ले उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची &lpar;DC Ranchi&rpar; मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मोरहाबादी स्थित फुटबाल स्टेडियम सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपविकास आयुक्त रांची सौरव कुमार भुवनिया&comma; निदेशक&comma; कला-संस्कृति आसिफ एकराम&comma; अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह&comma; अपर जिला दंडाधिकारी &lpar;विधि-व्यवस्था&rpar; राजेश्वरनाथ आलोक&comma; अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार&comma; सिटी एसपी पारस राणा&comma; ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं आयोजन में जुटी विभिन्न एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपायुक्त ने 11 से 16 नवंबर तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम भव्यता&comma; गरिमा एवं सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करने वाले हों।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>ये हैं कार्यक्रमों का विवरण &colon;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<ul class&equals;"wp-block-list">&NewLine;<li>11 नवंबर &colon; रन फार झारखंड कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6&colon;30 बजे से किया जाएगा। यह दौड़ मोरहाबादी मैदान से प्रारंभ होकर सैनिक मार्केट&comma; मेन रोड तक संपन्न होगी।<&sol;li>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<li>12 नवंबर &colon; पारंपरिक नृत्य &lpar;स्ट्रीट डांस&rpar; दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक रांची शहर के विभिन्न स्थलों पर पारंपरिक नृत्य &lpar;स्ट्रीट डांस&rpar; का आयोजन किया जाएगा&comma; जिनमें प्रमुख स्थल हैं करमटोली चौक&comma; फिरायालाल चौक&comma; राजेंद्र चौक&comma; बिरसा चौक&comma; धुर्वा गोलचक्कर&comma; एयरपोर्ट क्षेत्र&comma; मोरहाबादी पार्क&comma; समाहरणालय &lpar;वेंडर मार्केट के समीप&rpar;&comma; रांची रेलवे स्टेशन&comma; नामकुम चौक तथा हटिया &lpar;चांदनी चौक&rpar;।<&sol;li>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<li>13 से 15 नवंबर &colon; साइकिल रैली का आयोजन&comma; राज्य के पर्यटन स्थलों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए नो योर टूरिस्ट प्लेस साइकिल रैली का आयोजन होगा। 13 नवंबर को रैली मोरहाबादी मैदान से प्रारंभ होकर लतरातु डैम &lpar;रिसोर्ट&rpar; तक पहुंचेगी। 14 नवंबर को रैली लतरातु से रांची के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए खूंटी जिले में रात्रि विश्राम करेगी। 15 नवंबर को साइकिल रैली खूंटी से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू तक जाएगी&comma; जहां श्रद्धांजलि अर्पित कर रैली का समापन किया जाएगा।<&sol;li>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<li>14 नवंबर &colon; वाल पेंटिंग&comma; रांची नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थलों पर राज्य स्थापना दिवस की थीम पर आधारित वाल पेंटिंग की जाएगी।<&sol;li>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<li>15 नवंबर &colon; मुख्य कार्यक्रम&comma; मोरहाबादी मैदान में राज्य स्थापना दिवस 2025 का मुख्य राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा&comma; जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां&comma; प्रदर्शनियां एवं सम्मान समारोह शामिल होंगे।<&sol;li>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<li>16 नवंबर &colon; जतरा कार्यक्रम&comma; सुबह 11 बजे से जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान से करमटोली चौक होते हुए मोरहाबादी मैदान तक जतरा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>आपकी योजना&comma; आपकी सरकार&comma; आपके द्वार &colon;<&sol;strong><br>बैठक में उपायुक्त ने 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपकी योजना&comma; आपकी सरकार&comma; आपके द्वार अभियान के सफल आयोजन की तैयारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में योजनाओं की जानकारी एवं सेवा प्रदायगी लोगों तक पहुंचनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी आयोजन अवधि में किसी भी प्रकार की अवकाश पर नहीं रहेंगे। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे&comma; जो समय-सीमा के भीतर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। यातायात&comma; स्वच्छता&comma; सुरक्षा एवं आपात व्यवस्था से जुड़े सभी विभाग सक्रिय समन्वय बनाए रखेंगे। कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में सांस्कृतिक एवं स्थानीय कलाकारों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।<br><strong>Maurya News18 Ranchi&period;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version