Home खबर Jaipur: कैंसर पीड़ितों के लिए रक्तदान

Jaipur: कैंसर पीड़ितों के लिए रक्तदान

विद्यधारनगर में हुआ नि: शुल्क कैंसर जांच एवं रक्तदान शिविर

जयपुर, राजस्थान . मौर्य न्यूज़18 डॉट कॉम

स्वस्थ रहें। कैंसर जैसी बीमारी से बचें । कोई गंभीर बीमारी हो तो परेशान ना हों, साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। सेवा भाव से समाज में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य को अंजाम देने वाली संस्थान श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति ने कैंसर पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर लगाई । क्या कुछ हुआ पूरी रिपोर्ट देखिए…।

इसी 22 सितंबर रविवार को प्रात:9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्याधर नगर के धनश्री प्लस में महावीर कैंसर हॉस्पिटल और श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति के समन्वय में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं कैंसर पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।  जानकारी समिति के डॉ सुनील धायल ने दी। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि इस शिविर में 146 महिला, पुरुषों की जांच की गई ।

जांच डॉक्टर परामर्श से नि :शुल्क की गई तथा तथा पिंक सिटी केमिस्ट एलायंस,शिवविहार विकास समिति, श्री अग्रवाल सेवा समिति विद्याधर नगर एवं मुरलीपुरा, शेखावाटी अग्रवाल समाज, वसुंधरा लेडीज क्लब, हैप्पी पॉइंट ग्रुप ऑफ स्कूल्स,भारत विकास परिषद्, अंबाबाड़ी, सेक्टर 5 विकास समिति आदि संस्थाएं सहयोगी संस्था रही। मुख्य अथिति जयपुर ग्रेटर पार्षद चेयरमैन नरेंद्र शेखावत रहे

शिविर में कैंसर पीड़ितों के लिए रक्तदान का भी आयोजन हुआ जिसमें 36 यूनिट का संग्रहण हुआ रक्त संग्रह महावीर कैंसर ब्लड बैंक द्वारा किया गया। शिविर में मुख्य सहयोगी शिव विहार विकास समिति के पीयूष यादव, धर्मेंद्र मीणा, हंसराज चौधरी, भुवनेश गोयल,विनोद शर्मा,सुशील अग्रवाल रहे।

रक्तदान शिविर एक नजर में ..

जयपुर/न्यू दिल्ली से Maurya News18 Desk की रिपोर्ट ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version