Home खबर बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के विज़न को आकार देने वाला बजट :...

बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के विज़न को आकार देने वाला बजट : राजेश

बिहार के खगड़िया से सांसद हैं राजेश वर्मा

खगड़िया, बिहार
Maurya News18

बजट 2024 . बिहार के लिए खास रहा। संसद में पेश किए गए बजट में बिहार को बड़ी सौगात देते हुए लगभग 59 हजार 9 सौ करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई। जिसको लेकर खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा से हुई बातचीत में उन्होंने बिहार को विशेष पैकेज देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री आदरणीय निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 2024-25 के आम बजट में बिहार को विशेष पैकेज देकर हमारे राज्य की प्रगति और समृद्धि के लिए एक मजबूत नींव रखी है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान ने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के जिस विजन के साथ सशक्त और समृद्ध बिहार की कल्पना की है। प्रधानमंत्री ने उस विज़न को अपना बल देने का कार्य किया है। इस बजट में बिहार को विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए विशेष प्राथमिकता दी गई है, जो राज्य की जनता के लिए एक नई उम्मीद और प्रगति का संकेत है। बिहार को कुल 58,900 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है, जिससे राज्य में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा। इस राशि से एक्सप्रेस वे, पावर प्रोजेक्ट, नए मेडिकल कॉलेज, हवाई अड्डों और पर्यटन क्षेत्र के विकास के साथ-साथ औद्योगिक विकास को भी सुनिश्चित किया जाएगा।

इस व्यापक पैकेज से न केवल राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इस दौरान उन्होंने अपने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र को लेकर बात की और कहा कि बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के राहत एवं बचाव के लिए लगभग 11 हज़ार करोड़ की राशि आवंटित की गई है। जिसका लाभ मेरे खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के आमजनों को भी मिलेगा। साथ ही इस बजट में उल्लिखित पटना- पूर्णिया एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण के साथ खगड़ियावासियों के लिए पूर्णिया का सफर और सुलभ हो जाएगा।


उन्होंने आगे कहा कि यह देश को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाने वाला बजट है। इस बजट के साथ वर्तमान को बेहतर बनाते हुए भविष्य के विकसित भारत की नींव रखी गई है। इसकी भारत की आर्थिक समृद्धि को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसमें गरीब, युवा, किसान, मध्यम वर्ग, नारी शक्ति सबका ख्याल रखा गया है।

खगड़िया से मौर्य न्यूज़18 डेस्क की रिपोर्ट ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version