- विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों में शपथ पत्र ससमय दायर करें

पूर्णिया : जिला पदाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक महानंदा सभागार में हुई। बैठक में शामिल पदाधिकारियों को डीएम ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं सेवाओं को लक्षित लाभुकों तक समय पर सुलभ कराने तथा न्यायालय के मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं को लक्षित लाभुकों तक ससमय उपलब्ध कराएं और अपनी कार्यसंस्कृति को और बेहतर बनाएं ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को सेवाएं और योजनाओं का लाभ समय पर सुलभ हो तथा जिला के विकास में और गति आए।
संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों में शपथ पत्र ससमय दायर करें। इस दौरान उच्च न्यायालय से संबंधित सीडबल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए एवं मानवाधिकार से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
Maurya News18 Purnea.