विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किया जा रहा कई पुस्तकों का प्रकाशन : डॉ. तपन कुमार शांडिल्य
रांची : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची के कुलपति कक्ष में पर्यावरण अध्ययन की एक पाठ्य पुस्तक का लोकार्पण कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य के द्वारा किया गया। डॉ. नमिता लाल द्वारा संपादित और पर्यावरण अध्ययन विभाग डीएसपीएमयू के संकाय सदस्यों, डॉ. देबू मुखर्जी, डॉ. अमृता लाल, सोनी कुमारी, संदीप प्रसाद और अनुशील द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन कुलपति के द्वारा किया गया। यह पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है। मौके पर कुलपति ने कहा गत कुछ दिनों के अंतराल पर डीएसपीएमयू में शिक्षकों द्वारा लिखित कई उपयोगी पुस्तकों का लोकार्पण किया गया है। इन सभी पुस्तकों के प्रकाशन की एक उल्लेखनीय विशेषता यह है कि यह सभी पुस्तकें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यानगत रखने के साथ संबंधित विभागीय शिक्षकों के सामूहिक प्रयास के द्वारा लिखी गई है। पूर्व में कंप्यूटर, विज्ञान तकनीकी और अभी पर्यावरण विषयवस्तु से संबंधित यह पुस्तक लिखी गई है। इस कारण ये सभी पुस्तकें विद्यार्थियों के लिए काफी प्रासंगिक हो जाती है। क्योंकि विभागीय शिक्षकों ने पूरे पाठ्यक्रम का बारीकी से अध्ययन करते हुए इन पुस्तकों की सामग्री को तैयार किया है। आने वाले दिनों में इसी प्रकार अन्य कई पुस्तकों का प्रकाशन विशेष विषय वस्तु को ध्यान में रखकर DSPMU के शिक्षकों के द्वारा तैयार किया जा रहा है। पीआरओ प्रो. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर इस पुस्तक के लेखन से संबंधित सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।