Home खबर IIM Ranchi के विद्यार्थियों को अमेरिका के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम की मिली...

IIM Ranchi के विद्यार्थियों को अमेरिका के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम की मिली जानकारी

  • आइआइएम रांची में यूएस गवर्नमेंट एक्सचेंज प्रोग्राम्स मिशन इंडिया के लिए यूथ प्रोग्राम्स विषय पर एक विशेष संवाद सत्र का आयोजन हुआ

रांची : आइआइएम रांची (IIM Ranchi) में यूएस गवर्नमेंट एक्सचेंज प्रोग्राम्स मिशन इंडिया के लिए यूथ प्रोग्राम्स विषय पर एक विशेष संवाद सत्र का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक और व्यावसायिक अवसरों के प्रति जागरूक करना था। सत्र में सानंदा मित्रा, एक्सचेंज एंड एलुमनाई को-आर्डिनेटर, पब्लिक डिप्लोमेसी सेक्शन, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, कोलकाता बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुई। उन्होंने स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में शामिल विद्यार्थियों से संवाद करते हुए अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ओर से संचालित 30 से अधिक शैक्षणिक और सांस्कृतिक एक्सचेंज प्रोग्राम्स की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से 10 प्रमुख एक्सचेंज प्रोग्राम्स की चर्चा की, जिनमें न केवल छात्र बल्कि संस्थान के प्राध्यापक भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को वैश्विक मंच पर अपनी शैक्षणिक योग्यता के दम पर अपनी विशेष पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिनमें शामिल होकर विद्यार्थी अपने विषय की गहराई व समझ विकसित कर सकेंगे, साथ ही भविष्य को सार्थक बना सकेंगे। सानंदा मित्रा ने एकादमिक के साथ-साथ खेल, कला-संस्कृति एवं साहित्य में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को प्रमुख एक्सचेंज प्रोग्राम जैसे स्टडी आफ द यूएस इंस्टीट्यूट (सूसी), प्रोफेशनल फेल्लो प्रोग्राम, इंटरनेशनल राइटिंग प्रोग्राम, वन बीट, स्पोर्ट्स विजिटर प्रोग्राम, कम्यूनिटी कालेज इनिशिएटिव प्रोग्राम, ग्लोबल अंडरग्रेजुएट एक्सचेंज प्रोग्राम, गांधी-किंग स्कालरली एक्सचेंज इनिशिएटिव, एवरेस्ट इंटरनेशनल माडल यूनाइटेड नेशन समेत अन्य एक्सचेंज प्रोग्राम की आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रणाली, योग्यता मानदंड, तथा समय-सीमा की जानकारी साझा की। साथ ही एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर से मिलने वाली आर्थिक व आवासीय सुविधाओं से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को इन वैश्विक अवसरों का लाभ उठाने और समयबद्ध तरीके से आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने की प्रेरणा दी। समापन सत्र में आइआइएम रांची के अंतरराष्ट्रीय संबंध के चेयरपर्सन प्रो. अमन कुमार ने सानंदा मित्रा को इस महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्द्धक सत्र के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही स्मृति चिह्न भेंट कर सानंदा मित्रा को सम्मानित किया।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version