Home खबर IIT की तैयारी के लिए Motihari से Kota जाने की जरूरत नहीं...

IIT की तैयारी के लिए Motihari से Kota जाने की जरूरत नहीं : अंकुर

मोतिहारी में पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने एंबीशन एजुकेशन सेंटर का किया उद्घाटन

मोतिहारी, बिहार : मोतिहारी वासियों के लिए ये एक अच्छी व सुखद खबर है खास कर जिले व उत्तर बिहार के वैसे लाखो छात्र छात्राओं के लिए ये बड़ी खबर है कि जिस पढ़ाई के लिए उन्हें अपना घर बार व परिवार को छोड़कर सैकड़ो मिल दूर दिल्ली, कोटा या अन्य शहरों मे जाना पड़ता था । अब उन्हें वहां जाने की कोई जरूरत नही है ।

पूर्वी चंपारण सहित उत्तर बिहार के बच्चों के नीट, जी की तैयारी के लिए अब मोतिहारी में एंबीशन एजुकेशन सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ है । बता दे कि मोतिहारी के बेलबनवा में पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार के द्वारा फीता काटकर एंबीशन एजुकेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान शहर के कई गण्यमान्य अतिथि उपस्थित रहे।


बात दे कि अब ये संस्था कम खर्च में आपके बच्चो का जीवन सुधारने व उन्हें डॉक्टर /इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका देने जा रहा है । ऐसे संस्था के मोतिहारी में खुलने से आम से लेकर खास सभी वर्गों खास कर पढ़ाई कर रहे छात्रों में काफी हर्ष है और वे इसमें अपने दाखिला लेने के लिए अभी से ही प्रयासरत है।

डायरेक्टर अंकुर कुमार क्या बोले सुनिए

इस दौरान एंबीशन एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर अंकुर कुमार ने बताया कि बच्चों को आईआईटी, जी, नीट की तैयारी के लिए मोतिहारी की एकमात्र संस्था है जो आपके बच्चों को फ्री नर्सरी से ही तैयारी करना प्रारंभ कर देती है । इस केंद्र पर अनुभवी फैकल्टी के द्वारा बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर बनने की तैयारी कराई जाती है।

मौर्य न्यूज़18 के लिए मोतिहारी से जितेंद्र उपाध्याय की रिपोर्ट ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version