रांची : इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट (ISM Ranchi) रांची में एमबीए के अंतिम वर्ष के छात्रों का एक सफल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें हुंडई, अपना मार्ट, स्केचर्स, और सत्य माइक्रो फाइनेंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में कई छात्रों आशीष झा, सृजन सौम्या, अतुल टोप्पो, दीपप्रकाश उपाध्याय, शिवलाल महतो, सेजल कुमारी, आयुष, अजीम अंसारी, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, शिवम नंदी को तीन-तीन कंपनियों से आफर मिले। इस उपलब्धि पर निदेशक डा. गंगा प्रसाद सिंह और सभी फैकल्टी सदस्यों ने छात्रों को बधाई दी। डा. गंगा प्रसाद सिंह ने छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने बताया कि आइएसएम में शिक्षण के साथ साथ बच्चों को इंडस्ट्री संबंधित प्रशिक्षण भी किया जाता है। यह प्लेसमेंट ड्राइव आइएसएम की प्रतिष्ठा को और मजबूत करती है, जो अपने छात्रों को उत्कृष्ट रोजगार के अवसर प्रदान करने में मदद करेगा।
Maurya News18 Ranchi.
This is excellent performance of the students of ISM Ranchi. This could happen under able guidance and leadership of Director Dr.Ganga Prasad Singh Sir. Certainly, you are going to create history of higher and outstanding performance by students, faculties and staff.
Congratulations.