Home खबर जदयू नेता उमेश सिंह पटेल बने बेगूसराय विधानसभा प्रभारी

जदयू नेता उमेश सिंह पटेल बने बेगूसराय विधानसभा प्रभारी

खगड़िया के हैं उमेश पटेल, जदयू कार्यालय में हुआ स्वागत

खगड़िया, 14 जुलाई।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने खगड़िया के मथुरापुर निवासी और जदयू जिला उपाध्यक्ष सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल को बेगूसराय (मुख्यालय) विधानसभा का नया विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया है। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के बाद सोमवार को खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में उनका भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां उमेश को बधाई देने वालों में जिले भर से कार्यकर्ताओं और नेताओं का तांता लगा रहा।

समारोह में उमेश सिंह पटेल को अंगवस्त्र, बुके और माला पहनाकर स्वागत और अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि पार्टी को लंबे समय से ऐसे अनुभवी और निष्ठावान कार्यकर्ता की तलाश थी। उन्होंने कहा कि पटेल न केवल चुनावी रणनीति में पारंगत हैं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल को प्रभावशाली ढंग से मंच और मीडिया पर प्रस्तुत करने की कला में भी दक्ष हैं।

बबलू मंडल ने कहा कि “पटेल जी के मनोनयन से यह संकेत मिलता है कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 से 2030 तक सुशासन के नए अध्याय की नींव रखी जाएगी।”

जहां जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल ने कहा कि उमेश सिंह पटेल का यह मनोनयन जदयू की आगामी चुनावी तैयारियों को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है। वहीं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल ने इस मौके पर कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसे वे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने बेगूसराय विधानसभा प्रभारी बनाए जाने के लिए जिला अध्यक्ष बबलू मंडल का विशेष आभार जताया और कहा कि वे स्थानीय दबावों से मुक्त रहकर पूरी तरह पार्टी हित में कार्य करेंगे।

समारोह में जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जिला उपाध्यक्ष रामविलास महतों, जिला महासचिव राजीव रंजन, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, महासचिव अंगद कुमार, प्रमोद सिंह महंत, कार्यालय प्रभारी राजीव कुमार ठाकुर, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र महतों, हरिशंकर सिंह,भूषण कुमार, नरेश कुमार एवं संजय कुमार आदि उपस्थित जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटेल के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, महासचिव मनीष वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और जिला अध्यक्ष बबलू मंडल को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

बेगूसराय से मौर्य न्यूज़18 डेस्क की रिपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version