Home खबर महोत्सव : सत्यम आनंदजी की प्रस्तुति से सजी लखीसराय

महोत्सव : सत्यम आनंदजी की प्रस्तुति से सजी लखीसराय

संस्कृति और धरोहर: सत्यम आनंदजी की प्रस्तुति से सजी लखीसराय की सांस्कृतिक संध्या
लखीसराय, लाली पहाड़ी महोत्सव 2024

Mauryanews18.com

लखीसराय में आयोजित तीन दिवसीय लाली पहाड़ी महोत्सव 2024 के दूसरे दिन संग्राहलय प्रांगण सुरों और तालियों की गूंज से गूंज उठा। मुंबई के प्रसिद्ध गायक और बिहार के गौरव, सत्यम आनंदजी, ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सत्यम आनंदजी ने अपने लोकप्रिय गीत ‘बहुत खूबसूरत हो तुम’, ‘फूल रस्मों की खातिर नहीं लाईए’ और ‘तुमको देखा तो ये ख्याल आया’ गाकर सांस्कृतिक संध्या को यादगार बना दिया। उनके गीतों में झलकता भाव और उनकी मधुर आवाज ने हर दर्शक को बांधे रखा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखीसराय के जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्रा ने सत्यम आनंदजी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। महोत्सव का उद्देश्य लखीसराय की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना है।

सत्यम आनंदजी, जो बिहार की मिट्टी से जुड़े हैं, अपने संगीत के जरिए न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी बिहार की सांस्कृतिक पहचान को जीवित रख रहे हैं। उनका यह योगदान कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रेरणा देता है।

लखीसराय से मौर्य न्यूज़18 डॉट कॉम की रिपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version