Home खबर Ranchi University… भुवनेश्‍वर में आयोजित युवा महोत्‍सव में RU के छात्रों ने...

Ranchi University… भुवनेश्‍वर में आयोजित युवा महोत्‍सव में RU के छात्रों ने लहराया परचम

  • एकल म्‍यूजिक इवेंट में यामिहा कच्‍छप ने पहला स्‍थान प्राप्‍त किया
  • लिटरेरी इवेंट में युवराज प्रसाद, आकाश कुमार और आकाश कुमार झा ने तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया

रांची : रांची यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किट्स भुवनेश्‍वर में आयोजित पूर्वी जोन के 36वें इंटर यूनिवर्सिटी युवा कृति महोत्‍सव में कई प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्‍त की है। यह युवा महोत्‍सव 23 से 27 दिसंबर तक आयोजित हुआ था। इस आयोजन में 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। एकल म्‍यूजिक इवेंट में यामिहा कच्‍छप ने पहला स्‍थान प्राप्‍त किया। लिटरेरी इवेंट में युवराज प्रसाद, आकाश कुमार और आकाश कुमार झा ने तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। वहीं आरयू के छात्र जितेंद्र कुमार मिमिक्री में तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। फाइन आर्ट के छात्र शुभम कुमार दूबे ने कार्टून प्रतियोगिता में तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। क्‍ले माडलिंग में फाइन आर्ट के छात्र गौरव पाल ने पहला स्‍थान प्राप्‍त किया। चंदा कुमारी, गौरव पाल, रमा कुमारी, शुभम दूबे ने फाइन आर्ट की स्‍पर्द्धा में तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में यामिहा कच्‍छप एवं जेनिस खलखो ने दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। बता दें कि इस युवा महोत्‍सव में आरयू से डा पूनम सहाय, सुजीत कुमार के नेतृत्‍व में परफार्मिंग एंड फाइन आर्ट के शिक्षक मनीष कुमार, बिपुल नायक प्रतियोगिता में छात्रों को लेकर गए थे। इस आयोजन में कीट यूनिवर्सिटी ओड़िसा के कुलपति प्रो सस्मिता सामंता, एआइयू के प्रो एसके शर्मा, पर्यवेक्षक के रूप में आइआइटी बीएचयू के डा जेके मोहंती, कीट यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डा कृति उत्‍सव (आइइयूजेडवाइएफ) के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डा एसएस बेहुरा उपस्थित थे। वहीं आरयू के कुलपति प्रो अजीत कुमार सिन्हा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। कुलसचिव डा मुकुंद चंद्र मेहता, डीएसडब्‍ल्‍यू डा जीसी झा, डा स्‍मृति सिंह पीआरओ रांची विश्‍वविद्यालय ने छात्रों की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए छात्रों को बैंगलुरू में होने वाले राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव में भाग लेने की शुभकामनाएं दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version