Home खबर RTE : जिला शिक्षा अधीक्षक ने रांची के 24 निजी स्कूलों को...

RTE : जिला शिक्षा अधीक्षक ने रांची के 24 निजी स्कूलों को किया शो-काज

&NewLine;<ul class&equals;"wp-block-list">&NewLine;<li>जिले के 9 स्कूलों को बैठक में शामिल नहीं होने और 15 निजी स्कूलों को RTE के तहत नामांकन नहीं लेने के विरोध में जिला शिक्षा अधीक्षक &lpar;DSE Ranchi&rpar; द्वारा जारी किया गया है शो-काज<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-full"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;07&sol;IMG-20250521-WA0005-1&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-4078"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>रांची &colon; <&sol;strong>उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची &lpar;DC Ranchi&rpar; मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में शहर के निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक हुई थी। राइट टू एजुकेशन एक्ट &lpar;RTE act&rpar; के अंतर्गत अभिवंचित वर्ग के छात्रों के लिए सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रारंभिक कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित होती हैं&comma; इस पर न सिर्फ चर्चा हुई बल्कि इस बैठक में जिन स्कूलों के प्राचार्य शामिल नहीं हुए उन्हें जिला शिक्षा अधीक्षक ने बुधवार को शो-काज किया है। उन्होंने शहर के 9 निजी स्कूलों छोटानागपुर पब्लिक स्कूल&comma; डान बास्को इंग्लिश मीडियम स्कूल हेसाग&comma; एलए गार्डेन सामलौंग&comma; आरबी स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल&comma; आरटीसी पब्लिक स्कूल मुरी&comma; संत एलोसियस इंग्लिश मीडियम स्कूल&comma; संत अरविंद एकेडमी खलारी&comma; संत कोलंबस स्कूल मुरगू और संत जेवियर्स स्कूल धुर्वा को पत्र जारी कर 19 जुलाई तक हर हाल में स्पष्टीकरण कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया है। साथ ही इन स्कूलों को नामांकन का अद्यतन प्रतिवेदन भी विभागीय पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। वहीं दूसरी ओर 15 निजी स्कूलों को आरटीई के तहत नामांकन के लिए आनलाइन लाटरी &lpar;Online Lottery&rpar; के माध्यम से चिन्हित बच्चों का नामांकन नहीं करने से संबंधित शो-काज किया गया है। इन स्कूलों में एलए गार्डेन स्कूल&comma; प्रभात तारा मिडिल स्कूल&comma; डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल&comma; संत एलोसियस इंग्लिश मीडियम स्कूल&comma; आरुणि पब्लिक स्कूल&comma; बर्लिन पब्लिक स्कूल कांके&comma; बेथेनी कान्वेंट स्कूल मखमंडरू&comma; बीएनएन इंटरनेशनल स्कूल ओरमांझी&comma; संत जेवियर्स स्कूल धुर्वा&comma; छोटानागपुर पब्लिक स्कूल&comma; डीएवी नंदराज माडर्न स्कूल लालपुर&comma; ज्ञानोदय एकेडमी पिस्का नगड़ी&comma; सेवन स्टार्स एकेडमी और संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल शामिल हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि इन स्कूलों द्वारा नामांकन नहीं लेने पर उपायुक्त ने कड़ी आपत्ति जताई है। इन स्कूलों को चार दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश जारी किया गया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>जिले के 121 मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में होना है नामांकन &colon;<&sol;strong><br>रांची के 121 मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के 1217 सीटों पर नामांकन के लिए पहली बार पोर्टल के माध्यम से पूर्ण रूपेण आनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई है&comma; कुल 1744 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 1158 वैध आवेदनों का लाटरी के माध्यम से स्कूल चयन किया गया। जिसमें से कुल 672 सीटों पर छात्रों का चयन हुआ इन छात्रों के नामांकन में हो रही देरी के कारण डीसी रांची ने मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्राचार्य के साथ मंगलवार को बैठक की थी। बताया गया कि अब तक कुल 672 में से 493 नामांकन पूरे कर लिए गए हैं बाकी 116 आवेदनों को वापस शिक्षा एडमिन को रेफर किया गया है। बता दें कि उपायुक्त ने 116 आवेदनों को जांच करते हुए सभी स्कूलों के लागिन पर वापस करते हुए अनिवार्य रूप से नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। इसके अलावे अगर कोई आवेदन रद किया जाता है तो उसके बदले वैध छात्रों के नाम के अनुशंसा नामांकन के लिए की जाएगी।<br><strong>Maurya News18 Ranchi&period;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version