Home खबर RU : परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने के उद्देश्य से लिया...

RU : परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने के उद्देश्य से लिया गया मॉक टेस्ट…

– मॉक टेस्ट का आयोजन आरयू के भूगर्भ शास्त्र विभाग में आयोजित किया गया

रांची : रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) के इंटरनल क्वालिटी एसेसमेंट सेल की ओर से विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होने के लिए मार्गदर्शन का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में शनिवार को झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली अस्सिटेंट कंजरवेटर आफ फारेस्ट (ACF) परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के बीच मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। मॉक टेस्ट का आयोजन आरयू के भूगर्भ शास्त्र विभाग में आयोजित किया गया। टेस्ट में विज्ञान विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने के उद्देश्य से माक टेस्ट लिया गया। इस टेस्ट में कुल 150 आब्जेक्टिव प्रश्न दिए गए। परीक्षा के लिए निर्धारित 2 घंटे में सभी प्रश्नों का उत्तर देना था।

माक टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को जहां विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के पीटी में पूछे जाने वाले विभिन्न प्रश्नों की जानकारी मिली, वहीं परीक्षा की तैयारी में अपनी कमी को ढूंढने के तरीकों से अवगत कराया गया। माक टेस्ट आयोजित करने में मुख्य रूप से जियोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष और इंटरनल क्वालिटी एसेसमेंट सेल की डा. स्मृति सिंह का योगदान रहा।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version