Home खबर MoU के बाद होगा शैक्षणिक आदान प्रदान और शोध परामर्श…

MoU के बाद होगा शैक्षणिक आदान प्रदान और शोध परामर्श…

  • एसबीयू रांची और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई के बीच एमओयू

रांची : सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। एसबीयू के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक और सीएसवीटीयू के कुलपति डा. एमके वर्मा ने हस्ताक्षर किए। एमओयू में दोनों यूनिवर्सिटी के बीच शोध, परामर्श और शैक्षणिक आदान-प्रदान के बिंदु शामिल हैं। इस अवसर पर एसबीयू परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यूनिवर्सिटी की ओर से संस्था के डीन और विभिन्न विभागाध्यक्ष शामिल हुए। सीएसवीटीयू की ओर से डा. संजय अग्रवाल भी कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित रहे। एमओयू से दोनों यूनिवर्सिटी के छात्रों को शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। साथ ही विभिन्न विशेषज्ञों के सान्निध्य में छात्रों को नवीनतम और शोधपरक जानकारियां भी उपलब्ध हो पाएंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version