Home खबर XISS Ranchi : फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के लिए 25 जुलाई तक...

XISS Ranchi : फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के लिए 25 जुलाई तक करें आवेदन

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, जेवियर प्रवेश परीक्षा 5 अगस्त को, आनलाइन आयोजित होगी परीक्षा

Ranchi : जेवियर समाज सेवा संस्थान रांची (XISS Ranchi) ने अपने नए फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (FPM), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा अनुमोदित प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है जबकि इच्छुक आवेदकों के लिए जेवियर प्रवेश परीक्षा (XET) 5 अगस्त को आनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी। एक्सआइएसएस रांची एफपीएम के अंतर्गत ह्यूमैन रिसोर्स मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग मैनेजमेंट में ये प्रोग्राम आफर कर रहा है। इस प्रोग्राम में कुल सीट 10 हैं और आवेदकों के लिए कोई उम्र की सीमा भी नहीं रखी गई है। एफपीएम कार्यक्रम की परिकल्पना अनुसंधान के क्षेत्र में मौजूदा ज्ञान के आधार को और बेहतर बनाने और लोगों के बीच उसे पहुंचाने के लिए की गई है। इसका उद्देश्य अच्छी शैक्षणिक पृष्ठभूमि, मजबूत प्रेरणा, अनुशासन और नए अनुसंधान और प्रकाशनों के प्रति मजबूत झुकाव वाले स्कालर्स को प्रवेश देना है। आवेदक संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध आनलाइन फार्म भर सकते हैं। पैसों का भुगतान आनलाइन कर सकते हैं। एक्सआइएसएस प्रवेश पोर्टल पर 2500 रुपये सभी दस्तावेजों के साथ पूरा आवेदन पत्र 25 जुलाई को या उससे पहले आनलाइन अपलोड करना होगा। एफपीएम का प्रवेश शुल्क 54,000 रुपये है और एक साल की ट्यूशन फीस 1 लाख रुपये है जिसका दो किस्तों में भुगतान किया जा सकता है। आवेदक के पास आइआइएम द्वारा आयोजित कामन एडमिशन टेस्ट (कैट) या गेट, जीआरई, जी-मैट, यूजीसी-नेट या जेआरएफ, सीएसआइआर द्वारा आयोजित परीक्षाओं का एक वैध स्कोर होना चाहिए। इन परीक्षाओं के लिए पिछले दो वर्षों तक के स्कोर (यानी 01 दिसंबर 2020 को या उसके बाद ली गई परीक्षा) को ही वैध माना जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version