Home खबर …ताकि बिजनेस मॉडल्स व संगठनात्मक दिशा तय करने में मिले बौद्धिक नेतृत्व

…ताकि बिजनेस मॉडल्स व संगठनात्मक दिशा तय करने में मिले बौद्धिक नेतृत्व

&NewLine;<ul class&equals;"wp-block-list">&NewLine;<li>एक्सएलआरआई ने डॉक्टोरल स्कॉलर चयन के लिए की जेवियर स्कॉलर एंट्रेंस टेस्ट की घोषणा&comma; तैयार होंगे मैनेजमेंट थॉट लीडर्स<&sol;li>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<li>यह परीक्षा रविवार 4 जनवरी 2026 को देशभर के 12 शहरों में कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित होगी<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>जमशेदपुर &colon; <&sol;strong>एक्सएलआरआई जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट &lpar;XLRI Jamshedpur&rpar; ने अपने प्रतिष्ठित डॉक्टोरल कार्यक्रमों फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट &lpar;FPM&rpar; और एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट &lpar;EFPM&rpar; में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जेवियर स्कॉलर एंट्रेंस टेस्ट की घोषणा की है। यह परीक्षा रविवार 4 जनवरी 2026 को देशभर के 12 शहरों में कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित होगी। इसे लेकर संस्थान प्रबंधन की ओर से बताया गया कि देश में मैनेजर्स की संख्या पर्याप्त है&comma; लेकिन अब समय उन थॉट लीडर्स का है जो शोध-आधारित अंतर्दृष्टि के साथ निर्णय लें&comma; सिद्धांतों को चुनौती दें और नीतियों&comma; बिजनेस मॉडल्स व संगठनात्मक दिशा तय करने में बौद्धिक नेतृत्व दें। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए एक्सएलआरआई ने अपने डॉक्टोरल कार्यक्रमों को रिसर्च पर आधारित डिजाइन किया है ताकि स्कालर्स न केवल शिक्षण जगत बल्कि उद्योग–अनुसंधान&comma; कंसल्टेंट जैसी भूमिकाओं और कॉर्पोरेट ट्रेनिंग में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>एक्सएलआरआई ने सामाजिक प्रतिबद्धता का संयोजन किया है प्रस्तुत &colon;<&sol;strong><br>बीते 75 वर्षों में एक्सएलआरआई ने एकेडमिक दृढ़ता और सामाजिक प्रतिबद्धता का संयोजन प्रस्तुत किया है। एफपीएम और ईएफपीएम में नौ विशेषज्ञता क्षेत्रों &lpar; इकोनामिक्स&comma; फाइनेंस&comma; एचआरएम&comma; मार्केटिंग&comma; इंफॉर्मेशन सिस्टम्स&comma; स्ट्रैटेजी&comma; जनरल मैनेजमेंट&comma; एंटरप्रेन्योरशिप&comma; लॉ&comma; एथिक्स&comma; कम्युनिकेशन&comma; प्रोडक्शन&comma; ऑपरेशंस एवं डिसीजन साइंसेस तथा ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर में रिसर्च की सुविधा उपलब्ध है। स्कॉलर्स को कोर्सवर्क&comma; सेमिनार&comma; रिसर्च प्रोजेक्ट्स और डॉक्टोरल थीसिस मार्गदर्शन के साथ ग्लोबल रिसर्च अनुभव वाले फैकल्टी से मार्गदर्शन मिलता है। पूर्णकालिक शोधार्थियों के लिए वित्तीय सहायता और कैंपस हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है। एफपीएम एंड रिसर्च के एसोसिएट डीन डा&period; जे&period; अजीत कुमार ने कहा कि एक्सएलआरआई में अलग-अलग एज और एक्सपीरियंस समूह के रिसर्चर एक साझा बौद्धिक मंच बनाते हैं। हम मुक्त ज्ञान-प्रवाह को बढ़ावा देते हैं ताकि नए विचार बिना किसी सीमा के जन्म ले सकें। जेवियर स्कॉलर एंट्रेंस में शोध रुचि&comma; प्रबंधकीय अवधारणाओं की समझ&comma; तार्किक&comma; विश्लेषणात्मक क्षमता और नैतिक दृष्टिकोण का मूल्यांकन किया जाएगा। इंटरव्यू राउंड में शामिल होने के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं&comma; हालांकि अलग-अलग विशेषज्ञता क्षेत्रों के लिए कट-ऑफ अधिक भी हो सकते हैं। एक्सएलआरआई प्रबंधन बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।<br><strong>Maurya News18 Jamshedpur&period;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version