Home खबर XLRI : लोयोला एल्यूमनी ने एक्सएल टाइगर्स को पछाड़ कर जीता खिताब…

XLRI : लोयोला एल्यूमनी ने एक्सएल टाइगर्स को पछाड़ कर जीता खिताब…

  • एक जून से चल रहे मैच का हुआ समापन, जेसुइट सोसाइटी से जुड़े कुल छह टीमों ने लिया हिस्सा

जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ ग्राउंड (XLRI Ground) में पिछले एक जून से चल रहे फा. क्विन इन्राइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। जिसमें लोयोला एल्यूमनी की टीम ने एक्सएल टाइगर्स को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया। एक्सएल टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एक्सएल टाइगर्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 10 विकेट पर 128 रन बनाए। जिसमें प्रशांत ने महत्वपूर्ण 64 रनों की विशाल पारी खेली। हालांकि, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोयोला टाइगर्स की टीम को भी एक्सएल टाइगर्स ने खुल कर खेलने नहीं दिया और आखिरी गेंद पर लोयोला एल्यूमनी की टीम एक रन लेकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबले में लोयोला एल्यूमनी टीम के गेंदबाज रोचक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। रोचक ने तीन ओवर में 22 रन खर्च कर कुल तीन विकेट लिए।एक्सएल टाइगर्स की टीम को उपविजेता घोषित किया गया।एक्सएलआरआइ के एफपीएम स्टूडेंट ललित सेजवाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, लोयोला एल्यूमनी के संचित राज को बेस्ट बैट्समैन वहीं एक्सएलआरआइ के अनिल सरोज को बेस्ट बॉलर का टाइटल दिया गया। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया। टेनिस बॉल से खेले गये इस मैच के आयोजन में एक्सएलआरआइ के डीन एडमिनिस्ट्रेशन फा. डोनाल्ड, लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फा. विनोद फर्नांडिस समेत जेसुइट सोसाइटी से जुड़ी कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई। यह टूर्नामेंट चैरिटी के तहत खेला गया था। इस दौरान इकट्ठा की गई राशि का इस्तेमाल समाज के गरीब व जरूरतमंदों के बीच किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version