Home Blog डी-लिस्टिंग कानून की मांग और धर्मांतरित लोगों को मिल रहे लाभ के...

डी-लिस्टिंग कानून की मांग और धर्मांतरित लोगों को मिल रहे लाभ के विरोध में ग्रामीण, जानिये किसे लिखा पत्र…

  • बेड़ो प्रखंड अंतर्गत कोकडे गांव में डीलिटिंग कानून की मांग और धर्मांतरित लोगों द्वारा 80 प्रतिशत लाभ लिए जाने के विरोध में हुई बैठक

रांची : जिले के बेड़ो प्रखंड (Bedo Block) के घाघरा पंचायत अंतर्गत कोकडे गांव की सूआर और जोभी टोली में डीलिटिंग कानून की मांग और धर्मांतरित लोगों द्वारा 80 प्रतिशत लाभ लिए जाने के विरोध में बैठक की गई। यह मुद्दा जनजाति समुदाय के लिए एक गंभीर विषय है। बैठक कर ग्रामीणों को पत्र लेखन के बारे में अवगत कराया गया। पूरी जानकारी के बाद ग्रामीणों ने पोस्टकार्ड लिखने पर विचार बनाया। विचार बनने के बाद पोस्टकार्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अवगत कराया जा रहा है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 342 में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 341 की तरह संशोधन की मांग को ले कोकडे ग्रामवासियों ने नरेंद्र मोदी को अपने-अपने नाम से पत्र लिखा है। जिसमें बताया गया कि पिछले 75 वर्षों से हमारे साथ जो अन्याय हो रहा है उसे दूर करें। केंद्र सरकार अगर पत्र के माध्यम से जनजातियों की मांग पूरी नहीं करती है तो देशभर से जनजातियों की 5 लाख संख्या लेकर दिल्ली के जंतर मंतर में धरने पर बैठेंगे। बैठक में जनजाति सुरक्षा मंच के प्रांत सह संयोजक हिंदवा उरांव, जनजाति सुरक्षा मंच रांची जिला के जिला सदस्य फागू मुंडा, ग्राम प्रधान एतवा पहन, सनी मुंडा, कीनू उरांव, शशि कुमार मुंडा, अनूप मुंडा, रीता मुंडा, सीमा मुंडा, चरकी मुंडा, सोनमोनी मुंडा और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version