Home SPorts Pop Star किंग, आस्था गिल, आदित्य रिखारी और परमिश वर्मा का एमेजन...

Pop Star किंग, आस्था गिल, आदित्य रिखारी और परमिश वर्मा का एमेजन एमएक्स प्लेयर पर नया शो

&NewLine;<p>&&num;8211&semi; आई-पॉपस्टार पर होगी भारत के अगले सिंगिंग सेंसेशन की तलाश&comma; जहां मिलेगी ऑरिजिनल म्यूजिक&comma; बिल्कुल नए टैलेंट और बड़े सपनों को नई पहचान&comma; ट्रेलर हुआ रिलीज&&num;8230&semi;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>&&num;8211&semi; साझेदारी के तहत वॉर्नर म्यूजिक और spotify इस शो के म्यूजिक पार्टनर्स के रूप में शामिल हुए<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>&&num;8211&semi; आई-पॉपस्टार&comma; जिसे रस्क मीडिया ने प्रोड्यूस किया है<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>&&num;8211&semi; 18 अक्टूबर से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम होगा और हर शुक्रवार को नए एपिसोड रिलीज किए जाएंगे<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;10&sol;1000150003-1024x576&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-4730"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>नई दिल्ली &colon;<&sol;strong> एमेजन एमएक्स प्लेयर ने अपने वीकली म्यूजिक रियलिटी सीरीज आई-पॉपस्टार का ट्रेलर जारी किया। इंडिपेंडेंट म्यूजिक टैलेंट हंट अपने आप में बिल्कुल अनोखा है&comma; जिसमें गीत-संगीत के उभरते कलाकारों के अपने हुनर और उनकी कला को सम्मान दिया गया है। शो में देश भर के 12 उभरते संगीतकार एक मंच पर नजर आने वाले हैं&comma; जो हिंदी&comma; पंजाबी&comma; हरियाणवी और गुजराती अंदाज में पॉप&comma; रैप&comma; EDM&comma; रॉक और R&amp&semi;B प्रस्तुत करेंगे। 6 सप्ताह के इस शो में 25 प्रतिभागी ऑडिशन से गुजरते हुए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे&comma; जिनमें से 12 गाला राउंड में जाएंगे। यह सफर ग्रैंड फिनाले पर खत्म होगा&comma; जहां भारत की समृद्ध और विविध संगीत प्रतिभा को सलाम करते हुए पहले आई-पॉपस्टार के खिताब के लिए जोरदार मुकाबला होगा। इस शो के मेंटर पैनल में भारत के इंडिपेंडेंट म्यूजिक जगत की विविधता दिखाई देती है। किंग&comma; आस्था गिल&comma; आदित्य रिखारी और परमिश वर्मा जैसे मेंटर सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे&comma; उनके प्रदर्शन को कसौटी पर परखेंगे और उन्हें अपनी कला में नई ऊंचाई को छूने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-full"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;10&sol;1000156613&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-4731"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>अब तक के सबसे शानदार संगीत अनुभव के लिए एमेजन एमएक्स प्लेयर ने वॉर्नर म्यूजिक और spotify को म्यूजिक पार्टनर बनाकर सहयोग को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। मौके पर एमेजन एमएक्स प्लेयर के डायरेक्टर एवं कंटेंट हेड&comma; अमोघ दुसाद ने कहा एमेजन एमएक्स प्लेयर में&comma; हमने हमेशा ऐसे दमदार और बिल्कुल अलग पहचान बनाने वाले फॉर्मेट को पेश की कोशिश की है&comma; जो हमारे दर्शकों के साथ जुड़ सकें। इंडिपेंडेंट म्यूजिक को सलाम करने वाला शो&comma; आई-पॉपस्टार देश के कोने-कोने से गीत-संगीत के उभरते कलाकारों की कला&comma; उनके अपने हुनर और प्रतिभा को सामने लाता है। जबरदस्त उत्साह जगाने वाले इस शो में अंदाजा लगाना मुश्किल है और यकीनन यह दर्शकों के दिल को लुभाने वाला है। जब हमारे मेंटर इस सफर में प्रतिभागियों को राह दिखाएंगे&comma; तो दर्शक एक ऐसे मनोरंजन का अनुभव देखने की उम्मीद कर सकते हैं जो बिना किसी फिल्टर वाला&comma; बेहद रोचक और विशेष तौर पर भारतीय होने के साथ-साथ दुनिया भर के हर दर्शक से जुड़ने वाला होगा। रस्क मीडिया के सीईओ एवं को-फाउंडर&comma; मयंक यादव ने कहा रस्क मीडिया में&comma; हम हमेशा इस बात पर यकीन करते आए हैं कि युवा रचनाकारों को अपने भीतर छिपी कला को दिखाने का मौका मिलना ही चाहिए। हम आई-पॉपस्टार के जरिए&comma; भारत में म्यूजिक की अलग-अलग तरह की संस्कृति को एक साथ ला रहे हैं और एक ऐसा प्लेटफॉर्म पेश कर रहे हैं&comma; जो नई आवाजों और एकदम नए&comma; दमदार संगीत को बढ़ावा देता है। यह शो प्रतिभागियों के बीच मुकाबले से कहीं बढ़कर है बल्कि यह भारत में इंडिपेंडेंट म्यूजिक के भविष्य को संवारने के बारे में है। शो के मेंटर्स ने भारतीय संगीतकारों की अगली पीढ़ी को आगे की राह दिखाने के बारे में अपनी खुशी जाहिर की।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>नया प्रयोग करने और आगे बढ़ने का है सफर &colon;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;10&sol;1000156605-692x1024&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-4732"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>किंग ने कहा&comma; आई-पॉपस्टार वो जगह है जहां अनछुए हुनर को अवसर मिलता हैं। हर प्रतियोगी में कोई विशेष बात होती है और उन्हें अपनी सीमाओं को पार करने के साथ-साथ अपनी कला और अपने भीतर छिपे हुनर को निखारते हुए दर्शकों के साथ मज़बूत जुड़ाव कायम करने के लिए सही राह दिखाना सच में संतोषजनक अनुभव है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;10&sol;1000156607-552x1024&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-4733"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>आस्था गिल ने कहा मुझे आई-पॉपस्टार की सबसे अच्छी बात ये लगी कि इसमें ऑरिजिनल म्यूजिक को सबसे अधिक अहमियत दी गई है। हर प्रस्तुति में नयापन है&comma; जो उत्साह और नए विचारों से भरी लगती है। उन्हें आगे बढ़ते हुए और दर्शकों से जुड़ते हुए देखने का अनुभव वाकई प्रेरणादायक है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;10&sol;1000156609-530x1024&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-4734"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>आदित्य रिखारी ने कहा आई-पॉपस्टार बस एक शो नहीं है बल्कि यह एक कलाकार के तौर पर कुछ नया सीखने&comma; नए प्रयोग करने और आगे बढ़ने का सफर है। रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाले एक ऐसे शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत मायने रखता है&comma; जो भारत में इंडिपेंडेंट म्यूजिक की अगली पीढ़ी को मौका देती है। यह शो एक कलाकार के रूप में मुझे अपने सफर की याद दिलाता है&comma; साथ ही यह भी बताता है कि यह राह आज भी मुझे कितना कुछ सिखा रही है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanews18&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2025&sol;10&sol;1000156611-580x1024&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-4735"&sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>परमिश वर्मा ने कहा आई-पॉपस्टार अपनी भावनाओं को जाहिर करने&comma; कुछ नया कर दिखाने और इससे भी बड़ी बात कि नए मुकाम हासिल करने के बारे में है। इसमें भाग लेने वाले सभी कलाकार बेहद निडर हैं और हर सप्ताह उन्हें आगे बढ़ते देखना वास्तव में उत्साहजनक अनुभव है। यह शो उन्हें अपनी असली आवाज को पहचानने और उसे अपना बनाने का मंच देता है। आई-पॉपस्टार की स्ट्रीमिंग 18 अक्टूबर से एमेजन एमएक्स प्लेयर पर शुरू होगी&comma; जो हर तरह के मोबाइल&comma; कनेक्टेड टीवी&comma; एमेजन शॉपिंग ऐप&comma; प्राइम वीडियो&comma; फायर टीवी और एयरटेल एक्सट्रीम पर दर्शकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा।<br><strong>Maurya News18 New Delhi&period;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version