Home खबर नैसर्गिक इन्नोवेटिव क्षमता को सामाजिक उपयोगिता की प्रोजेक्ट बनाने में करें इस्तेमाल...

नैसर्गिक इन्नोवेटिव क्षमता को सामाजिक उपयोगिता की प्रोजेक्ट बनाने में करें इस्तेमाल : डा. विजयलक्ष्मी

– यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआईटी मेसरा में अन्वेषण तकनीकी उत्सव 2025 का आयोजन

– यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआईटी मेसरा का तकनीकी उत्सव अन्वेषण का हुआ उद्घाटन

रांची : यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआईटी मेसरा (University Polytechnic BIT Mesra) का तकनीकी उत्सव अन्वेषण का गुरुवार को उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान की निदेशिका डा. विजयलक्ष्मी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने नैसर्गिक इन्नोवेटिव क्षमता को सामाजिक उपयोगिता की प्रोजेक्ट बनाने में इस्तेमाल करें। कार्यक्रम के संयोजक डा. सतीश कुमार ने बताया कि अलग-अलग प्रतिस्पर्द्धा में 500 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। टेक एक्सपो : सृजन में कुल 32 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, जिसमें प्रथम स्थान काटन क्लीयरिंग मशीन को मिला। इसे बनाने वाले राजकुमार सेठ, अंजली कुमारी, बबिता कुमारी, अनीश मिंज, जयंत सेठ, बाबू भजन मिंज हैं। द्वितीय स्थान किसान दोस्त को मिला जिसे प्रांजल ओझा और रोनित कुमार ने प्रस्तुत किया। तीसरा स्थान मल्टीपरपज अंब्रेला को मिला, इस टीम में सनी नायक, अश्विनी कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, निर्भय कुमार यादव शामिल हैं। पोस्टर प्रेजेंटेशन : अभिव्यक्ति में कुल 40 पोस्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रथम स्थान एज कंप्यूटिंग इन वायरलैस नेटवर्क को मिला, जिसे आलोक कुमार और अभिषेक कुमार ने प्रस्तुत किया। द्वितीय स्थान रोड सेफ्टी री-इनवेंटेड को मिला, जिसे भावेश राज और रितम बाय ने प्रस्तुत किया, तृतीय स्थान स्विफ्ट बीम ए लीप में एयरबोर्न डाटा ट्रांसमिशन को मिला, जिसे जीवेश भट्ट और वैभव राज ने प्रस्तुत किया। स्टूडेंट पार्लियामेंट : द सीनेट में बेस्ट मेंबर का किताब प्रांजल ओझा और बेस्ट मिनिस्टर का अवार्ड पल्लवी कुमारी को मिला। क्विज कान्टेस्ट : ब्रेनस्टार्म में हंसराज प्रधान, अंशुमन खालको और मो. आदिल राजा खान विजेता घोषित किए गए। इस तकनीकी उत्सव में एक से बढ़कर एक  समाजोपयोगी और इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। जूरी मेंबर्स के रूप में डा. विजय नाथ, डा. राजीव कुमार, डा. नरेंद्र यादव, डा. संध्या रानी, डा. सुमना, रेखा कुमारी, रमनिश सिन्हा, नीरज कुमार, डा. रोहित कमल चटर्जी ने अपना योगदान दिया।

वार्षिक पत्रिका स्पंदन के तीसरे संस्करण का किया विमोचन :
इस अवसर पर संस्थान की वार्षिक पत्रिका स्पंदन की तीसरे संस्करण का भी विमोचन किया गया। जिसके संपादक डा. सतीश कुमार तथा सह संपादक डा. नवीन त्रिवेदी हैं, स्टूडेंट एडिटोरियल बोर्ड में दिव्या ज्योति, प्रांजल ओझा, श्रेयांश कुमार, पंकज कुमार और रितोम भोई भी शामिल हैं। सभी विजेताओं को संस्थान की निदेशिका ने पुरस्कृत किया।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version