Home खबर Coffee with GMs : छात्रों के व्यक्तित्व उत्थान, खुद को प्रस्तुत करने...

Coffee with GMs : छात्रों के व्यक्तित्व उत्थान, खुद को प्रस्तुत करने के लिए आत्मविश्वास पर चर्चा…

  • आइएचएम रांची ने किया काफी विद जीएमएस कार्यक्रम का आयोजन

रांची : इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट रांची (IHM Ranchi) ने coffee with GMs कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें होटल रेडिसन ब्लू रांची के महाप्रबंधक हेमंत मेहता, महाप्रबंधक, होटल रायल रिट्रीट अमित कौशिक, महाप्रबंधक, कैपिटल रेजीडेंसी आसित कुंडू, महाप्रबंधक, होटल ग्रीन होरिजन कलोल सेनगुप्ता, महाप्रबंधक, होटल ले लेक ब्रजेश गुप्ता की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में छात्रों के व्यक्तित्व उत्थान, खुद को प्रस्तुत करने के लिए आत्मविश्वास, उद्योग की बदलती प्रवृत्तियां और सर्वोत्तम प्रथाओं से कैसे खुद को अपडेट रखने, निरंतर कड़ी मेहनत एवम लगन से खुद को विकसित करने, कुशल प्रबंधन शैलियां, अपने प्रबंधन सहयोगियों के साथ संघर्ष और असहमति को कैसे नियंत्रित कर सकते हैं, अपनी भूमिका में बजट और वित्तीय प्रबंधन कैसे संभालते हैं जिससे संस्था को ऊंचाई तक पहुंचाया जा सके, अपनी टीम में निरंतर सुधार और व्यावसायिक विकास कैसे करते हैं, कैसे अपने अतिथियों के समस्याओं को शांतिपूर्वक सुलझा सकते हैं समेत होटल उद्योग में औसतन 12 वर्ष निरंतर कार्य करते रहने से महाप्रबंधक बनने तक के सफर के साथ साथ श्रेष्ठ करियर बनाने जैसे प्रबंधन संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही छात्रों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रकार के होटल उद्योग एवं कुशल कार्यशैलियों संबंधित प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया।

इस दौरान आइएचएम रांची के प्राचार्य डा. भूपेश कुमार सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संस्थान के प्राचार्य द्वारा सभी महाप्रबंधकों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धन्यवाद के साथ हुआ। छात्रों को खुद के अंदर जुनून, आत्मविश्वास रखने के साथ साथ निरंतर कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश भी दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version