Home खबर शिव-पार्वती का बाल स्वरूप, जीवंत झांकी बाल कांवड़ यात्रा का होगा आकर्षण...

शिव-पार्वती का बाल स्वरूप, जीवंत झांकी बाल कांवड़ यात्रा का होगा आकर्षण का केंद्र

– बाल कांवड़ यात्रा की तैयारियों को ले हुई बैठक

रांची : श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर का बाल कांवड़ यात्रा के तैयारियों को ले अहम बैठक पहाड़ी मंदिर परिसर में राजेश साहू की अध्यक्षता में हुई। इस वर्ष बाल कांवड़ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने एवं उसके रूप रेखा एवं कांवड़ मार्गों को ले बैठक हुई। कांवड़ यात्रा को लेकर सभी बच्चों में काफी उत्साह दिख रहा है। सभी बच्चों के लिए देवघर से कांवड़ एवं कोलकाता से ड्रेस मंगाया गया है। शिव-पार्वती का बाल स्वरूप, जीवंत झांकी मुख्य बाल कांवड़ यात्रा का आकर्षण का केंद्र होगा। बुधवार की शाम 4 बजे से सभी पंजीकृत बच्चों के बीच कांवड़, ड्रेस, लोटा एवं पूजन सामग्री का वितरण पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार पर बने मंच से किया गया। प्रवक्ता बादल सिंह ने बताया कि इस तरह का आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों में सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना एवं धर्म के मार्ग पर चलना है। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश साहू, राजकुमार तलेजा, बादल सिंह, दीपक नंदा, राम सिंह, उर्मिला चौधरी, स्वपन चटर्जी, अर्चना मिर्धा, संजना शर्मा, खुशबू गुप्ता, स्वीटी गुप्ता, राजीव वर्मा, शुभाशीष चटर्जी, मनोज मिश्रा, प्रदीप, अंकित, दीपांकर आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version