Home खबर DSPMU : इतिहास विभाग में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रथम सूची...

DSPMU : इतिहास विभाग में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रथम सूची जारी…

– प्रथम सूची में नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद उनके नामांकन पर विचार नहीं किया जाएगा

रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के सत्र 2024-26 के दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए प्रथम सूची जारी कर दी गई है। इसके तहत ओपन या सामान्य श्रेणी में कट आफ मार्क्स 68.17 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 64.11 प्रतिशत, अनुसूचित जाति में 54.18  प्रतिशत, ओबीसी 1 में 65.68 प्रतिशत और ओबीसी 2 श्रेणी में 60 प्रतिशत अंक रखा गया है। वहीं ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 55.44 प्रतिशत अंक नामांकन के लिए निर्धारित किया गया है। वहीं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन की तिथि 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। प्रथम सूची में चयनित विद्यार्थियों को उल्लेखित तिथि तक प्रत्येक कार्य दिवस के दिन सुबह 11 बजे से लेकर 2:30 बजे तक अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों और कागजातों के साथ डीएसपीएमयू के इतिहास विभाग में नामांकन करा सकते हैं। वहीं, प्रथम सूची में नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद उनके नामांकन पर विचार नहीं किया जाएगा।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version