Home खबर किसी भी संस्था को एकबद्ध रखने और उसकी प्रगति में एक्सपर्ट टाक...

किसी भी संस्था को एकबद्ध रखने और उसकी प्रगति में एक्सपर्ट टाक की महत्वपूर्ण भूमिका : डा. जयेंद्र

– योगदा सत्संग महाविद्यालय के आइक्यूएसी (IQAC) की ओर से एक्सपर्ट टाक का आयोजन किया गया

रांची : योगदा सत्संग महाविद्यालय (Yogda Satsang College, Ranchi) के आइक्यूएसी की ओर से एक्सपर्ट टाक का आयोजन किया गया। जिसका विषय क्वालिटी एश्योरेंस मैकेनिज्मस एंड बेस्ट प्रैक्टिसेस थ्रू आइक्यूएसी था। इस आयोजन के मुख्य वक्ता एसआरएम मोदीनगर कालेज आफ फार्मेसी गाजियाबाद के प्रोफेसर डा. जयेंद्र कुमार थे। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था को एकबद्ध रखने और उसकी प्रगति में एक्सपर्ट टाक (Expert Talk) महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि हमें वैश्विक सोच रखते हुए स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप अपने कार्य को निर्धारित करना चाहिए। कार्यक्रम में मंच संचालन डा. मृत्युंजय कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. मल्लिका कुमारी ने किया। इस अवसर पर आइक्यूएसी निदेशक कर्नल हिमांशु शेखर, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो. सिमरन कौर, डा. रविंद्र कुमार सहित आइक्यूएसी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version