Home खबर खाने की बर्बादी और भूख की समस्या से निपटने के लिए स्विगी...

खाने की बर्बादी और भूख की समस्या से निपटने के लिए स्विगी ने की ‘स्विगी सर्व्स’ की शुरुआत

– रॉबिन हुड आर्मी को बनाया अपना पहला पार्टनर

– 2030 तक वंचित समुदायों के बीच 5 करोड़ भोजन परोसने की जताई प्रतिबद्धता

रांची : देश के अग्रणी ऑन डिमांड कन्वीनियंस प्लेटफॉर्म स्विगी (स्विगी लिमिटेड एनएसई : स्विगी बीएसई 544285) ने अपनी महत्वाकांक्षी पहल ‘स्विगी सर्व्स’ की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य कंपनी की वैल्यू चेन में खाने की बर्बादी को न्यूनतम करना और भूख की समस्या का निदान करना है। इस कैंपेन के तहत स्विगी ने रॉबिन हुड आर्मी (RHA) के साथ साझेदारी का एलान किया है। स्विगी और आरएचए का उद्देश्य स्विगी के पार्टनर रेस्टोरेंट्स से सरप्लस खाने को लेकर उसे जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित करना है। इस साझेदारी के माध्यम से दोनों संगठनों ने 2030 तक 5 करोड़ भोजन परोसने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। अब तक 126 रेस्टोरेंट पार्टनर्स ने स्विगी की इस पहल से जुड़ने की सहमति जताई है। उनके माध्यम से 33 शहरों में 2,000 भोजन परोसा गया।

बिकगेन बिरयानी, बिरयानी बाय द किलो, दाना चोगा, वर्धास, चारकोल ईट्स बिरयानी एंड बियॉन्ड, डब्बा गरम, हाउस ऑफ बिरयानी, बीटेक मोमोज वाला, समोसा सिंह, बबाई टिफिन्स, डोसा अन्ना, अर्बन तंदूर जैसे ब्रांड्स ने स्विगी सर्व्स-आरएचए की पहल का हिस्सा बनने की सहमति जताई है। रॉबिन हुड आर्मी (RHA) एक वॉलंटियर बेस्ड जीरो-फंड्स ऑर्गनाइजेशन है, जिससे हजारों युवा प्रोफेशनल्स, सेवानिवृत्त लोग, गृहिणियां और कॉलेज के छात्र वॉलंटियर के रूप में जुड़े हैं। दस वर्षों में, आरएचए ने दुनियाभर के 406 शहरों में 15.3 करोड़ से अधिक भोजन परोसा है। आरएचए की इस समय 13 देशों में मौजूदगी है। यह 2.60 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड रॉबिन्स का एक परिवार है, जो जीरो-फंड्स एप्रोच पर चलते हुए भूख की समस्या को खत्म करने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है।

अपनी ताकत व क्षमता का लाभ उठाने के लिए है तैयार :
सेवा की शुरुआत के मौके पर स्विगी फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, स्विगी सर्व्स के साथ हम एक बड़ी सामाजिक जरूरत को पूरा करने और भोजन की बर्बादी व भूख की समस्या से निपटने के लिए अपनी ताकत व क्षमता का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं। स्विगी के साथ साझेदारी के बारे में रॉबिन हुड आर्मी के सह संस्थापक नील घोष ने कहा, भूख की समस्या को कम करने के इस साझा मिशन के लिए स्विगी के साथ मिलकर काम करने के लिए रॉबिन हुड आर्मी रोमांचित है। यह अन्य लोगों को भी भूख की समस्या के विरुद्ध लड़ाई का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेगा।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version