Home खबर बच्चों का जीवन हमारे लिए बेशकीमती, जाने कैरलि स्कूल के प्राचार्य ने...

बच्चों का जीवन हमारे लिए बेशकीमती, जाने कैरलि स्कूल के प्राचार्य ने क्या कहा…

– कैरलि स्कूल में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक ‘सड़क सुरक्षा माह’ का हुआ आयोजन

रांची : कैरलि स्कूल में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन एचईसी टाउनशिप, सेक्टर -2, धुर्वा रांची स्थित कैरलि स्कूल में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक ‘सड़क सुरक्षा माह’ का आयोजन हुआ। समापन समारोह 31 जनवरी 2025 को हुआ। इस अवसर पर संबंधित विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा और वाहनों के सुसंचालन के बारे अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश पिल्लई ने सभी विद्यार्थियों को यातायात संबंधी महत्वपूर्ण नियमों की चर्चा विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा बच्चों का जीवन हमारे लिए बेशकीमती है, हम ऐसी कोई लापरवाही न करें जिससे कोई अनहोनी घटना न हो। उपप्राचार्या सुजा पिल्लई ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा। विद्यालय के बस चालकों को भी विद्यालय के बच्चों को बस में सुविधापूर्वक लाने और ले जाने के संबंध में सचेत किया गया। 30 जनवरी को ‘सड़क सुरक्षा’ से संबंधित एक जागरुकता अभियान भी आयोजित की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने ‘सड़क सुरक्षा’ संबंधी शपथ भी ली। इस अवसर पर  उपप्राचार्या केआर स्मृति, शिक्षकगण, बस कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
Maurya News18 Ranchi.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version