Home खबर CUJ : देश और विश्व के संदर्भ में ई-गवर्नेंस में उभरते ट्रेंड...

CUJ : देश और विश्व के संदर्भ में ई-गवर्नेंस में उभरते ट्रेंड पर विस्तार से चर्चा

&NewLine;<ul class&equals;"wp-block-list">&NewLine;<li>सीयूजे के जनसंचार विभाग में ई-गवर्नेंस एंड सिटिजन एंगेजमेंट पर पुस्तक चर्चा का आयोजन<&sol;li>&NewLine;<&sol;ul>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-gallery has-nested-images columns-default is-cropped wp-block-gallery-1 is-layout-flex wp-block-gallery-is-layout-flex">&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img data-id&equals;"968" src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanewslive18&period;files&period;wordpress&period;com&sol;2023&sol;11&sol;c5c27-img-20230110-wa0016&period;jpg&quest;w&equals;1024&&num;038&semi;h&equals;682" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-968" &sol;><&sol;figure>&NewLine;<&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>रांची &colon; <&sol;strong>सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ झारखंड &lpar;CUJ&rpar; के जनसंचार विभाग द्वारा सेज पब्लिकेशन से प्रकाशित पुस्तक ई गवर्नेंस एंड सिटीजन इंगेजमेंट&comma; न्यू डायरेक्शन इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस विमर्श का आयोजन आनलाइन किया गया। जिसमें मानविकी एवं समाज विज्ञान विभाग के डीन डा आलोक कुमार गुप्ता ने इस पुस्तक की रचयिता प्रो संगीता धल से बातचीत की। प्रो संगीता दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। यूजीसी पोस्ट डाक्टोरल फेलोशिप होने के साथ ही प्रोफेसर धल लोक प्रशासन&comma; पब्लिक पालिसी एवं गवर्नेंस के क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक का अध्यापन एवं शोध अनुभव रखती हैं। बातचीत के दौरान डा आलोक गुप्ता ने प्रो संगीता धल से पुस्तक के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने न्यू मीडिया के दौर में ई-गवर्नेंस के महत्त्व पर चर्चा करते हुए छात्रों के लिए इस पुस्तक के फायदों पर भी चर्चा की। पुस्तक की उपयोगिता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रोफेसर धल ने बताया यह पहली व्यापक पाठ्य पुस्तक है जो ई-गवर्नेंस की वैचारिक और सैद्धांतिक समझ प्रदान करती है। यह देश में लोक प्रशासन की विभिन्न उभरती चिंताओं को संबोधित करती है। यह पुस्तक ई-लर्निंग&comma; ई-हेल्थ&comma; भौगोलिक सूचना प्रणाली और साइबर सुरक्षा जैसे उभरते विषयों का एक संक्षिप्त विश्लेषण प्रदान करती है। डा आलोक कुमार गुप्ता ने पुस्तक के सकारात्मक पहलुओं एवं देश और विश्व के संदर्भ में ई-गवर्नेंस में उभरते ट्रेंड पर विस्तार से चर्चा की। पुस्तक चर्चा के बाद कार्यक्रम में जुड़े लोगों ने विषय से संबंधित सवाल किए। इस आनलाइन कार्यक्रम में लगभग 130 लोगों ने गूगल मीट के माध्यम से जुड़कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-gallery has-nested-images columns-default is-cropped wp-block-gallery-2 is-layout-flex wp-block-gallery-is-layout-flex">&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img data-id&equals;"970" src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanewslive18&period;files&period;wordpress&period;com&sol;2023&sol;11&sol;247bd-img-20230110-wa0015&period;jpg&quest;w&equals;1024&&num;038&semi;h&equals;682" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-970" &sol;><&sol;figure>&NewLine;<&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-gallery has-nested-images columns-default is-cropped wp-block-gallery-3 is-layout-flex wp-block-gallery-is-layout-flex">&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img data-id&equals;"972" src&equals;"https&colon;&sol;&sol;mauryanewslive18&period;files&period;wordpress&period;com&sol;2023&sol;11&sol;87863-img-20230110-wa0014&period;jpg&quest;w&equals;1024&&num;038&semi;h&equals;682" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-972" &sol;><&sol;figure>&NewLine;<&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पुस्तक एवं अकादमिक विचारों पर चर्चा <&sol;strong><br>कार्यक्रम के संयोजक जनसंचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा सुदर्शन यादव द्वारा औपचारिक परिचय से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए पुस्तक के बारे में जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी स्कूल के डीन डा विमल किशोर द्वारा किया गया। पुस्तक पर अपने विचार रखते हुए डीन ने कहा यह एक अच्छी पहल है जहां छात्रों&comma; शोधार्थियों एवं शिक्षकों के हित में पुस्तक एवं अकादमिक विचारों पर चर्चा की जाती है। उन्होंने कहा आईसीटी ने हर क्षेत्र में क्रांति ला दी है और मानव जीवन को आसान&comma; सुलभ और अधिक जानकारीपूर्ण बना दिया है। कार्यक्रम का समापन जनसंचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा अमृत कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस दौरान जनसंचार विभाग के डा राजेश कुमार&comma; राम निवास सुथार एवं सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक अधिकारी मौजूद à¤°à¤¹à¥‡à¥¤<&sol;p>&NewLine;

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version